नई दिल्ली,
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. गांगुली को आईसीसी की मेन्स क्रिकेट समिति का फिर से चैयरमैन बनाया गया है. आईसीसी ने रविवार (13 अप्रैल) को इसकी घोषणा की. भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को भी आईसीसी में बड़ी जिम्मेदारी दी गई.
टेम्बा बावुमा भी समिति का हिस्सा
वीवीएस लक्ष्मण आईसीसी की मेन्स क्रिकेट समिति में सदस्य नियुक्त हुए हैं. इस समिति में गांगुली-लक्ष्मण के अलावा हामिद हसन, डेसमंड हेन्स, टेम्बा बावुमा और जोनाथन ट्रॉट शामिल हैं. आईसीसी की मुख्य कार्यकारी समिति की सिफारिशों के बाद इन नियुक्तियों को मंजूरी दी गई. गांगुली और लक्ष्मण पहले भी आईसीसी में ये जिम्मेदारी निभा चुके हैं. उनकी वापसी ऐसे समय में हुई है, जब वैश्विक क्रिकेट चुनौतियों और अवसरों दोनों का सामना कर रहा है.
आईपीएल ने अफगानिस्तान की विस्थापित महिला क्रिकेटरों की सहायता के लिए एक समर्पित पहल शुरू की है. यह कदम इन एथलीटों के लिए बढ़ती चिंता के बीच उठाया गया है. कई अफगानी खिलाड़ी अपने देश में राजनीतिक और सामाजिक प्रतिबंधों के कारण प्रशिक्षण, वित्तपोषण और अंतरराष्ट्रीय मंचों तक पहुंच खो चुकी हैं. आईसीसी ने इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI), इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के साथ मिलकर एक दीर्घकालिक योजना तैयार की है. अफगान की महिला खिलाड़ियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए कोष गठित होगा.
आईसीसी महिला क्रिकेट समिति: कैथरीन कैम्पबेल, एवरिल फाहे और फोलेत्सी मोसेकी.
आईसीसी पुरुष क्रिकेट समिति: सौरव गांगुली (अध्यक्ष), हामिद हसन, डेसमंड हेन्स, टेम्बा बावुमा, वीवीएस लक्ष्मण और जोनाथन ट्रॉट.