भुवनेश्वर में अंधी भिखारिन का डेढ़ साल का मासूम बेटा अगवा, मंदिर के बाहर से उठाया बच्चा

भुवनेश्वर,

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से इंसानियत को झकझोर देने वाली एक वारदात सामने आई है. श्रीराम मंदिर के पास फुटपाथ पर सो रही एक नेत्रहीन महिला भिखारिन का डेढ़ साल का मासूम बेटा शनिवार रात अगवा कर लिया गया. पीड़िता ने खारवेल नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है और रोते हुए अपने बेटे की वापसी की गुहार लगाई है.

जानकारी के मुताबिक, नेत्रहीन महिला (28) मंदिर के पास फुटपाथ पर दो बच्चों के साथ सो रही थी. उसने पुलिस को बताया कि रात में एक अनजान शख्स आया, जिसने उन्हें जूस पिलाया और उसके बेटे को मोबाइल फोन दिया. बच्चा मोबाइल से खेलने लगा और वह सो गई. सुबह जब उसकी आंख खुली, तो बच्चा और वह व्यक्ति दोनों गायब थे.

रोती-बिलखती महिला ने कहा, मैंने रात से कुछ नहीं खाया, मेरा बच्चा भी भूखा है. वह केवल मां का दूध पीता है. भगवान के लिए मेरा बच्चा वापस लौटा दो. मेरी आंखें नहीं हैं. इसी का फायदा उठाकर कोई उसे ले गया. बता दें कि महिला श्रीराम मंदिर के बाहर भीख मांगकर गुजारा करती है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है.

मामले में पुलिस ने कही ये बात
खारवेल नगर थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दो लोग बच्चे को लेकर श्रीराम मंदिर से राजमहल की ओर जाते दिखे हैं. ऐसा भी प्रतीत हो रहा है कि इस वारदात में एक कार का इस्तेमाल किया गया है. पुलिस ने शक के आधार पर कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी शुरू कर दी है और शहर के सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है. जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा और बच्चा सुरक्षित मां की गोद में होगा.

About bheldn

Check Also

यूपी में एक और पति की गई जान, खाना मांगने पर बीवी ने छत से दिया धक्का, सास बोली- मेरी बहु किसी और से…

सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश में एक और पति की जान चली गई। ताजा मामला सुल्तानपुर जिले …

Sahifa Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.