भोपाल
पंतजलि उत्पाद गुलाब शरबत और रूह अफजा को लेकर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बाबा रामदेव को व्यापारी बताते हुए गुलाब शरबत का विरोध किया है। कहा कि बाबा रामदेव कह रहे हैं कि रूह अफजा मत पीजिये, उनके द्वारा बनाया हुआ गुलाब शरबत पीजिये, जिससे गुरुकुल का निर्माण हो सके है।
दिग्विजय ने कहा- ठग रामदेव ने तो मंत्रियों को भी नहीं छोडा था। कोरोना संक्रमण काल के समय कोरोनिल दवा बनाई थी। बिना किसी स्टैंडर्ड प्रोसिजर का पालन किये बिना ही दवा लांच कर दी, जिसमें नितिन गडकरी और डॉ हर्षवर्धन भी चले गए। ठग रामदेव ने बहुत से कंपनियों के खिलाफ आरोप लगाए थे, वे सब झूठे साबित हुए। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय ने बाबा राम देव पर FIR की मांग करते हुए कहा कि- रामदेव अपना शरबत बेचने के लिए दूसरे शरबत को लेकर हिंदू मुस्लिम कर रहे है। रूह अफजा शरबत को शरबत जिहाद कह रहे है। गुलाब शरबत को बेचने के लिए रूह अफजा को सांप्रदायिक शरबत बता रहे है। धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के लिए रामदेव पर आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज होना चाहिए।
जहां डबल इंजन की सरकार वहां अल्पसंख्यक ज्यादा परेशान
दिग्विजय सिंह ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि- पूरे देश में अल्पसंख्यक समाज को दुश्मन की नजर से देखा जा रहा है। अल्पसंख्यक को गलत केस में फंसाया जा रहा है। जहां डबल इंजन की सरकार वहां अल्पसंख्यक ज्यादा परेशान है। दंगे को कैसे नियंत्रित किया जाए ये सुप्रीम कोर्ट बता चुका है। लंबे समय से एक पैटर्न देखने को मिलता है। डीजे निकलता है भद्दे भद्दे गाने बजाये जाते है। फिर इसी दौरान पथराव हो जाता है। दंगे के बाद एक समुदाय को गलत तरह से फिर फंसाया जाता है। गुना में एक व्यक्ति लगातार विवाद करवाता है, एक व्यक्ति बिना परमिशन के रैली निकालता है, उसके बाद वहां पथराव हो जाता है। कई पुलिस अधिकारियों को शिकायत के बाद भी वही रखा जा रहा है। बार बार जहां दंगे होते है वहां राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए।