राइट में मुकेश सहनी, लेफ्ट में कृष्णा अल्लावरु, सेंटर में तेजस्वी…महागठबंधन मीटिंग की सीटिंग से समझें पूरी राजनीति

पटना

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को महागठबंधन खेमे की पहली औपचारिक बैठक हुई। आरजेडी की ओर बुलाई गई यह बैठक उन्हीं के पार्टी कार्यालय में हुई। महागठबंधन की बैठक की सामने आई तस्वीर से बिहार की राजनीति को लेकर काफी कुछ समझा जा सकता है।

तेजस्वी के लेफ्ट राइट में कौन?
बैठक की अध्यक्षता आरजेडी नेता तेजस्वी यादव करते दिखे। इसलिए उनकी सीट मीटिंग टेबल के सेंटर में लगाई गई। वहीं एक दिन पहले ही बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से मुलाकात से चर्चा के बाद सुर्खियों में आए वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी तेजस्वी यादव के राइट यानी दाहिनी तरफ बैठे दिखे। दिलीप जायसवाल से मुलाकात के बाद मुकेश सहनी ने नालंदा की एक जनसभा में क्लियर किया कि वह महागठबंधन में बने रहेंगे। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री और वह उपमुख्यमंत्री बनेंगे। मुकेश सहनी का यह बयान आने के बाद महागठबंधन की मीटिंग में तेजस्वी यादव के राइट में उनकी कुर्सी लगाए जाने के मायने समझे जा सकते हैं।

वहीं तेजस्वी यादव के लेफ्ट में कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु बैठे दिखे। यहां इत्तेफाक की ही बात है कि इस वक्त बिहार में कन्हैया कुमार कांग्रेस की अगुवाई करते दिख रहे हैं। छात्र राजनीति से आए कन्हैया कुमार इससे पहले लेफ्ट पार्टी सीपीआई में रह चुके हैं। कृष्णा अल्लावरु यानी कांग्रेस की सीटिंग पोजिशन लेफ्ट में होने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आरजेडी उन्हें किस रूप में तवज्जो दे रही है।

RJD ऑफिस में नेताओं की बातचीत शुरू होने से पहले सभी ने एक दूसरे से हाथ मिलाया। बैठक में आरजेडी की तरफ से 3 प्रतिनिधि, कांग्रेस के 4, माले, सीपीआई, सीपीआई एम, 1, वीआईपी की तरफ से 1-1 प्रतिनिधि बैठक में शामिल दिखे। कांग्रेस की तरफ से सबसे ज्यादा बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, विधायक दल नेता शकील अहमद खान और मदन मोहन झा बैठक में पहुंचे।

तेजस्वी के CM फेस पर चर्चा
बताया जा रहा है कि महागठबंधन की इस बैठक में आगामी चुनाव के मुद्दों, रणनीति, कैंपेन प्रोसेस, सीट शेयरिंग पर विशेष तौर से नेता बात कर रहे हैं। हालांकि मुख्य चर्चा तेजस्वी यादव को चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा बनाने पर विशेष चर्चा होने की बात कही जा रही है। बता दें कि कांग्रेस के नेता लगातार कह रहे हैं कि चुनाव रिजल्ट आने के बाद ही मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा की जाएगी।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now