खुशखबरी खुशखबरी खाते में आएंगी 20वीं किस्त के 2000 रुपए? यहा चेक करे PM Kisan का ताजा अपडेट

PM Kisan: अरे मेरे किसान भाई-बहनों! PM किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त तो फरवरी में आ गई थी, और अब सबकी निगाहें टिकी हैं 20वीं किस्त पर। क्या इस बार भी मिलेंगे ₹2000? और कब तक आएगा ये पैसा? चलो, जानते हैं PM किसान योजना का एकदम ताजा अपडेट, देसी स्टाइल में!

PM Kisan 20वीं किस्त

देखो भाई, PM किसान योजना के तहत साल में तीन बार ₹2000 की किस्त किसानों के खाते में डाली जाती है। पिछली, यानी 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को आई थी। अगर नियमों की मानें तो अगली किस्त, यानी 20वीं किस्त, इसके चार महीने बाद आनी चाहिए। इसका मतलब है कि जून 2025 के आसपास ये किस्त आपके खाते में आ सकती है। हालांकि, सरकार की तरफ से अभी कोई पक्की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है, तो थोड़ा इंतज़ार करना पड़ सकता है। जैसे ही कोई ऑफिशियल खबर आएगी, आपको ज़रूर पता चल जाएगा!

PM Kisan अपना स्टेटस ‘झटपट’ चेक करो!

अब बात करते हैं कि आपको पैसा मिलेगा या नहीं, ये कैसे पता चलेगा? इसके लिए आपको PM किसान योजना की वेबसाइट पर जाना होगा। वहां ‘Beneficiary Status’ का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करके आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर डालकर चेक कर सकते हैं कि आपकी किस्त का क्या स्टेटस है। अगर आपका e-KYC पूरा है और आपके आधार और बैंक खाते की जानकारी सही है, तो आपको 20वीं किस्त मिलने की पूरी उम्मीद है! तो जल्दी से अपना स्टेटस चेक कर लो, ताकि कोई गड़बड़ हो तो उसे ठीक कराया जा सके।

तो मेरे प्यारे किसान भाइयों और बहनों, उम्मीद है कि जल्द ही आपके खातों में 20वीं किस्त के ₹2000 आएंगे और आपकी खेती-किसानी में थोड़ी मदद मिलेगी। बस थोड़ा सा इंतज़ार और रखिए, और PM किसान पोर्टल पर अपनी नज़र बनाए रखिए! जय किसान!

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now