रामपुर,
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में 11 साल की दलित बच्ची के साथ रेप की घटना सामने आई है. इस मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि दान सिंह नाम का युवक बच्ची को बहला फुसलाकर जंगल ले गया, जहां घटना को अंजाम दिया गया. बच्ची को मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. सैफनी पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने बताया कि थाना सैफनी में महिला ने आवेदन दिया कि उसकी नाबालिग बच्ची बोलने और सुनने में असमर्थ है, किसी ने उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की. तीन टीमों ने आरोपी की तलाश शुरू की.
जब पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी, तभी उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. इस दौरान पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे आरोपी घायल हो गया इसके बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम दान सिंह पुत्र श्री हरपाल सिंह बताया है.
आरोपी खरसोल गांव का रहने वाला है. उसकी उम्र 24 वर्ष है. घटना को लेकर इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध हैं. बालिका को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि घटना के बाद जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो उसमें आरोपी नजर आ रहा है. बच्ची अपने घर से निकलकर बाहर जाती दिख रही है.