ग्रेटर नोएडा,
दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में एक महिला को शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस की एक टीम इस मामले की जांच कर रही है.
एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी का नाम मोनू है. वो और पीड़ित महिला एक साथ एक फैक्ट्री में काम करते थे. इसी दौरान उनके बीच दोस्ती हो गई. दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में तब्दील हो गई. इसके बाद आरोपी महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा. ये सिलसिला लंबे समय तक चला.
इसी बीच पीड़िता को पता चला कि आरोपी मोनू पहले से शादीशुदा है. उसके दो बच्चे हैं. उसने पीड़िता से ये बात छिपाई. इस सच को जानने के बाद पीड़िता आरोपी से दूरी बनाने लगी, तो वो उसके साथ जबरदस्ती करने लगा. यहां तक कि उसे बदनाम करने की धमकी भी देने लगा. इस वजह से पीड़िता और मोनू के बीच विवाद बढ़ गया.
कासना थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी मोनू के खिलाफ बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि मोनू को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
बताते चलें कि पिछले साल ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 12वीं क्लास की एक छात्रा के साथ बलात्कार का मामला सामने आया था. बताया जा रहा है कि छात्रा बोर्ड की परीक्षा देने गई हुई थी. आरोपी मुस्लिम युवक बहला-फुसलाकर उसे अपने साथ ले गया और उसके साथ घिनौनी हरकत की थी. उसने पीड़िता के अश्लील फोटो और वीडियो भी बनाए थे.
उसने पीड़िता को धमकी दी थी कि यदि किसी को बुलाया तो वो उसका वीडियो वायरल कर देगा. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी उस्मान को गिरफ्तार कर लिया था. बताया जा रहा है कि आरोपी शाहबेरी इलाके में रहता था. पीड़िता के पिता ने बताया कि उसकी बेटी बीते 29 फरवरी 2024 को परीक्षा देने जा रही थी. तभी वारदात हुई थी.