भारत में एक ऐसा शहर भी है जहां सड़कें तो नीचे हैं, लेकिन लोगों की ज़िंदगी का एक बड़ा हिस्सा चलता है ऊपर! चौंक गए ना? हम बात कर रहे हैं चेन्नई की, जिसे ‘सिटी ऑफ फ्लाईओवर’ भी कहा जाता है!
फ्लाईओवर का ‘जंगल’, सफर हुआ ‘झटपट’!
चेन्नई में इतने सारे फ्लाईओवर और एलिवेटेड रोड बन गए हैं कि ऐसा लगता है मानो सड़कों का एक जाल हवा में बिछा दिया गया हो। रिंग रोड और फ्लाईओवर शहर के एक कोने से दूसरे कोने तक ऐसे जोड़ते हैं कि लोगों का सफर मिनटों में पूरा हो जाता है। नीचे ज़मीन पर भले ही थोड़ी भीड़-भाड़ हो, लेकिन ऊपर से गाड़ियां फर्राटे भरती निकल जाती हैं।
ट्रैफिक जाम से ‘मुक्ति’, समय की हुई ‘बचत’!
इन फ्लाईओवर की वजह से चेन्नई के लोगों को ट्रैफिक जाम की बड़ी समस्या से छुटकारा मिल गया है। पहले जहां घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता था, अब ऊपर से निकलने में बहुत कम समय लगता है। इससे लोगों के काम पर पहुंचने में भी आसानी होती है और उनका कीमती समय भी बचता है।
‘आधुनिक’ शहर का ‘नया नज़ारा’!
ऊपर से चेन्नई शहर का नज़ारा भी देखने लायक होता है। फ्लाईओवर और एलिवेटेड रोड की वजह से शहर का एक अलग ही आधुनिक रूप दिखाई देता है। खासकर रात के समय जब इन पर गाड़ियां दौड़ती हैं और लाइटें चमकती हैं, तो ये नज़ारा और भी खूबसूरत लगता है।
तो यारों, चेन्नई वाकई में एक ऐसा शहर बन गया है जहां ज़मीन पर तो ज़िंदगी चलती ही है, लेकिन एक बड़ी आबादी का सफर अब ऊपर, हवा में ही आसान हो गया है! इसे देखकर लगता है कि भारत भी अब तरक्की की नई ऊंचाइयों को छू रहा है!