शिमला
हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार नेशनल हेराल्ड अखबार पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान दिख रही है। पिछले दो सालों में सरकार ने कांग्रेस पार्टी के इस अखबार को 2.34 करोड़ रुपये के सरकारी विज्ञापन दिए हैं। ये बात इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के बड़े नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर आरोप लगे हैं। नेशनल हेराल्ड मामले में नयी दिल्ली की एक विशेष अदालत में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी तथा अन्य के खिलाफ ईडी द्वारा दाखिल आरोपपत्र में उन पर 988 करोड़ रुपये के धनशोधन का आरोप लगाया गया है। ऐसे में सुक्खू सरकार पर सवाल उठना तो लाज़मी है। सीएम सुखविंदर सिं सुक्खू से जब एक पत्रकार ने इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड हमारा अखबार है और हम इसे भरपूर विज्ञापन देते रहेंगे। सीएम सुक्खू ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में एक पैसे का भी गलत लेन-देन नहीं हुआ है।
अनुराग ठाकुर ने बोला हमला
वहीं इस मुद्दे पर अनुराग ठाकुर ने सीएम सुक्खू पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हिमाचल की सुक्खू सरकार ने नेशनल हेराल्ड को चांदी के सिक्के औरों को चवन्नियां दी। उन्होंने पूछा कि हिमाचल के कितने घरों में नेशनल हेराल्ड साप्ताहिक अखबार आती है? उन्होंने कहा कि इस पर भी एक सर्वे होना चाहिए, क्या किसी मीडिया कर्मी के घर में आती है नेशनल हेराल्ड? उन्होंने यहां तक कहा कि प्रदेश में इसकी एक भी प्रति नहीं आती है, बावजूद इसके प्रदेश सरकार के द्वारा अखबार को करोड़ों रुपये के विज्ञापन दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जब ईडी ने इस बड़े घोटाले की जांच करनी शुरू की, तो कांग्रेस ने चोर मचाए शोर अभियान शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश से जो करोड़ों रुपया नेशनल हेराल्ड को गया है, उसकी जांच तो होकर ही रहेगी।
जयराम ठाकुर ने लगाए गंभीर आरोप
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा। मंडी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का दावा किया। जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सुक्खू ने नेशनल हेराल्ड अखबार को सरकारी विज्ञापन दरों (डीएवीपी रेट्स) का उल्लंघन करते हुए पिछले दो वर्षों में लगभग दो करोड़ रुपये का भुगतान किया। उन्होंने इसे सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग करार दिया। इसके साथ ही ठाकुर ने कांग्रेस द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दुरुपयोग को लेकर केंद्र सरकार पर लगाए जा रहे आरोपों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब खुद को बचाने के लिए झूठे आरोप लगा रही है, जबकि सच्चाई यह है कि नेशनल हेराल्ड, कांग्रेस के भ्रष्टाचार का प्रतीक बन चुका है।