4, 6, 6,… केएल राहुल और करुण नायर ने मोहम्मद सिराज को धोया, एक ओवर में ही हवा निकाल दी

अहमदाबाद

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 35वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स ने पारी की शुरुआत तेज तर्रार तरीके से की। उन्होंने गुजरात के गेंदबाजों पर पहले ओवर से ही अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया था। इस बीच केएल राहुल और करुण नायर ने मिलकर एक ओवर में जीटी के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को आड़े हाथ लिया।

मोहम्मद सिराज को राहुल और नायर ने लिया आड़े हाथ
दिल्ली कैपिटल्स की पारी का तीसरा ओवर गुजरात टाइटंस की ओर से मोहम्मद सिराज डाल रहे थे। उनके ओवर की पहली गेंद पर स्ट्राइक पर मौजूद केएल राहुल कोई रन नहीं बना पाए। इसके बाद ने शानदार चौका लगाया। इसके बाद ओवर की अगली बॉल पर ही राहुल ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से गजब का छक्का उड़ाया। फिर चौथी बॉल पर राहुल ने सिंगल लिया। वहीं ओवर की पांचवीं गेंद पर करुण नायर कोई रन नहीं बना पाए। लेकिन उन्होंने ओवर का अंत छक्के के साथ किया। इस तरह सिराज के एक ओवर में दोनों ने मिलकर 17 रन बना लिए।

सेट होने के बाद आउट हुए राहुल और नायर
केएल राहुल और करुण नायर सेट होने के बाद गुजरात टाइटंस के खिलाफ आउट हो गए। राहुल ने 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंद में 28 रन बनाए। उन्होंने अपनी पाराी में चार चौके और एक छक्का उड़ाया। वहीं करुण नायर ने 18 गेंद में दो चौके और दो छक्के के चलते 31 रन बनाए।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now