नई दिल्ली,
कल का मौसम 20 अप्रैल 2025: दिल्ली-एनसीआर सहित देशभर में गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। राजस्थान, गुजरात सहित कई राज्यों में लू चल रही है, जिसके चलते लोगों का घर से निकलना भी दूभर हो गया है। हालांकि, उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में आने वाले एक-दो दिनों में लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने राज्य के अलग-अलग इलाकों में तेज हवा के साथ-साथ बूंदाबांदी का भी अलर्ट जारी किया है।
राजधानी दिल्ली की बात करें तो मौसम विभाग ने कल दिल्ली में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। हालांकि, आईएमडी ने बारिश की संभावना से भी इनकार किया है। दिल्ली-एनसीआर में कल के बाद 24 अप्रैल तक आसमान साफ रहने की संभावना है।
गिरेगा दिल्ली-एनसीआर का तापमान!
राजधानी दिल्ली में कल (20 अप्रैल) लोगों को तापमान से कुछ राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने दिल्ली में कल आंशिक बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। दिल्ली का अधिकतम तापमान कल 36 से 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। हालांकि, अगले ही दिन यानी 21 अप्रैल से मौसम एकदम साफ रहने की संभावना है, जिसके बाद गर्मी में तेजी से बढ़ोतरी होगी।
कैसा रहेगा उत्तर प्रदेश का मौसम?
यूपी की बात करें तो यहां कई दिनों से गर्मी ने कहर बरसा रखा है। लेकिन कल (20 अप्रैल) से प्रदेश के कई इलाकों में लोगों को राहत मिल सकती है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक कल गरज और चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। ऐसे में तापमान में भी गिरावट के आसार हैं। पूर्वी बौंछारें पड़ने का अलर्ट जारी किया गया है। यहां 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। वहीं, पश्चिमी यूपी में धूल भरी आंधी के साथ 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक शाहजहांपुर, बरेली, बाराबंकी, बस्ती, मुरादाबाद, पीलीभीत और रामपुर सहित कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं तो वहीं कानपुर, कुशीनगर, प्रयागराज, गाजीपुर, मेरठ, रायबरेली और जौनपुर सहित कई जिलों में 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।
कैसा रहेगा बिहार-झारखंड का मौसम
बिहार के पूर्वी और दक्षिणी हिस्से में मौसम ने करवट ली है। कल तक इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने के साथ-साथ सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है। वहीं, झारखंड की बात की जाए तो राज्य के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य में 22 अप्रैल तक मौसम का उतार-चढ़ाव बना रहेगा। कल झारखंड में आंधी-तूफान और बारिश की आशंका है। इस दौरान राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बिजली गिरने और पेड़ गिरने जैसी घटनाएं भी हो सकती हैं।
राजस्थान में लू से लोग परेशान
दिल्ली सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में बादल छाए रहने की संभावना है तो इसके उलट राजस्थान में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। यहां कई जिलों में लोग लू का सामना कर रहे हैं। राजस्थान के जयपुर, बीकानेर और जोधपुर के साथ-साथ कोटा और अजमेर में आने वाले दिनों में लू चलने की संभावना जताई जा रही है।