नई दिल्ली,
नेशनल हेराल्ड केस का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस केस में चार्जशीट दायर की है. चार्जशीट में सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम है. इसके विरोध में कांग्रेस ने देशभर में प्रदर्शन किया. कांग्रेस का आरोप है कि मोदी सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. इसी बीच, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस की एआईसीसी महासचिव, राज्य प्रभारियों और फ्रंटल संगठनों के प्रमुखों की बैठक हुई.
कांग्रेस ने BJP पर लगाया केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप
कांग्रेस की इस बैठक में प्रियंका गांधी, जयराम रमेश समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए. इस दौरान खड़गे मल्लिकार्जुन ने पदाधिकारियों से कहा है कि कांग्रेस को एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) और नेशनल हेराल्ड मामले के संबंध में लोगों को सच्चाई बतानी होगी और बीजेपी के झूठे नैरेटिव को उजागर करना होगा.