भेल भोपाल।
शहर में टेनिस की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए भेल ऑफिसर्स क्लब भोपाल में ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2025 का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन क्लब के अध्यक्ष रूपेश तेलंग, महाप्रबंधक (फीडर्स एवं टीसीबी-एमएफजी, सीओएम एंड मेनटेनेंस) ने किया। इस अवसर पर क्लब के उपाध्यक्ष एसएस पटेल भी मौजूद थे। कार्यक्रम के सह-प्रायोजक मेसर्स सौम्या होम्स प्राइवेट लिमिटेड एवं मेसर्स सुर स्पोर्ट्स थे।
श्री तेलंग ने सभी प्रतिभागियों से बातचीत कर उन्हें प्रोत्साहित किया और कहा कि किसी भी प्रकार के खेल से अपनी जीवनचर्या में निश्चित ही बदलाव आता है। टूर्नामेंट में शहर से 100 से अधिक प्रविष्टियाँ प्राप्त हुईं। विभिन्न स्कूलों के 35 लड़के और लड़कियाँ, 8 महिला, 17 पुरुषों जो टीटी नगर स्टेडियम, ऐस टेनिस स्कूल, सलैया, शाहपुरा अकादमी, एरिया क्लब, एमपीईबी अधिकारी, पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू), भेल स्पोर्ट्स क्लब एवं कई स्थानीय स्कूल से प्रतिभागिता की। यह टूर्नामेंट अंडर-12 बॉयज और गर्ल्स सिंगल्स, पुरुष सिंगल्स और डबल्स, महिला सिंगल्स की श्रेणियों में आयोजित किया गया । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।
टूर्नामेंट का आयोजन टेनिस सचिव प्रतीक श्रीवास्तव, महासचिव मयूर दुबे के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संजीव कुमार ने मुख्य रेफरी एवं टेनिस कोच की भूमिका निर्वहन की।