जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से पूरा देश दहल गया है। मंगलवार को दोपहर करीब तीन बजे बैसरन इलाके में कई टूरिस्टों पर आतंकवादियों ने गोलियां बरसाईं और उन्हें मौत के घाट उतार दिया। इस आतंकी हमले के बाद साउथ के फेमस एक्टर कमल हासन ने कड़े शब्दों में इसकी निंदा की है। वहीं, अनुपम खेर ने हिंदुओं को चुन-चुनकर मारने पर अपना गुस्सा जाहिर किया। सॉन्ग राइटर मनोज मुंतशिर ने भी इस हमले की निंदा की है।
Kamal Haasan ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए ट्वीट किया, ‘मैं पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और मैं घायलों के लिए शक्ति और स्वस्थ होने की कामना करता हूं। भारत एकजुट है – दुख में, संकल्प में, और कानून, व्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा को बनाए रखने की हमारी कमिटमेंट में।’
पहलगाम अटैक पर कमल हासन का ट्वीट
अनुपम खेर ने इस आतंकी हमले की कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए लिखा, ‘ग़लत … ग़लत… ग़लत !!! पहलगाम हत्याकांड!! शब्द आज नपुंसक हैं!!’ उन्होंने वीडियो में कहा, ‘आज जो पहलगाम में हिंदुओं के साथ नरसंहार हुआ है। 27 हिंदुओं को मारा गया है, चुन-चुनकर। इससे मन में दुख तो है ही, लेकिन क्रोध और गुस्से की इंतहा की कोई सीमा नहीं है।’
आतंकवादियों को सबक सिखाने की गुजारिश
अनुपम खेर ने आगे कहा, ‘मैंने अपनी जिंदगी में ये सब बहुत देखा है। कश्मीरी हिंदुओं के साथ ऐसा होते हुए कश्मीर में। ‘कश्मीर फाइल्स’ उसी की हल्की सी एक कहानी थी, जिसे कई सारे लोगों ने प्रोपेगेंडा बोला था, लेकिन अब हिंदुस्तान से आए अलग-अलग इलाकों से, कश्मीर में छुट्टियां बिता रहे अपने बच्चों के साथ, अपने परिवार वालों के साथ, उन्हें चुनकर, उनका धर्म तय करके, पूछकर उन्हें मार दिया। शब्द नहीं है। कभी-कभी शब्द अधूरे, नपुंसक महसूस लगते हैं। क्योंकि जो महसूस कर रहे हैं, वो बहुत ज्यादा है। मैं उस महिला की तस्वीर भूल नहीं सकता, जो अपने पति के शव के पास बैठी है। मैं उन महिला का इंटरव्यू सुन रहा था, जिनके पति को मारा तो उन्होंने कहा कि मुझे भी मार दो, लेकिन नहीं किया, शायद कोई पैगाम पहुंचाना चाहते थे। तो मैं देश के पीएम नरेंद्र मोदी जी से, अमित शाह जी से और पूरी सरकार से हाथ जोड़कर विनती करना चाहता हूं कि इस बार ऐसा सबक सिखाया जाए आतंकवादियों को कि अगले 7 जन्म तक ये ऐसी हरकत करने के लायक ना रहें। ये गलत है। दुनिया के किसी भी इलाके में इस तरह का हत्याकांड गलत है।’
अजय देवगन ने कहा- जो हुआ, वो दिल दहला देने वाला था
अजय देवगन ने लिखा, ‘पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। पीड़ित और उनके परिवार निर्दोष थे, और जो हुआ वह दिल दहला देने वाला और पूरी तरह से दुष्ट है। मेरी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ उनके साथ हैं।’
सोनू निगम ने केरल और जम्मू-कश्मीर जाने से किया मना
सोनू निगम ने केरल और जम्मू-कश्मीर जाने से किया मना सोनू निगम ने कहा, ‘देश दुनिया में कहीं भी छुट्टी मनाने चले जाइए, लेकिन जहां आपके पैसों से आतंकवाद का पोषण हो रहा है वहां मत जाइए। यानी जम्मू कश्मीर और केरल की जगह अन्य प्रदेशों में छुट्टी मनाएं, जान सुरक्षित रहेगा तभी तो छुट्टी मना पाएंगे।’
सोनू निगम ने कहा, ‘देश दुनिया में कहीं भी छुट्टी मनाने चले जाइए, लेकिन जहां आपके पैसों से आतंकवाद का पोषण हो रहा है वहां मत जाइए। यानी जम्मू कश्मीर और केरल की जगह अन्य प्रदेशों में छुट्टी मनाएं, जान सुरक्षित रहेगा तभी तो छुट्टी मना पाएंगे।’
संजय दत्त ने कहा- हम चुप नहीं बैठेंगे
संजय दत्त ने पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह को X पर टैग करते हुए लिखा, ‘उन्होंने हमारे लोगों को बेरहमी से मारा। इसे माफ नहीं किया जा सकता, इन आतंकवादियों को पता होना चाहिए कि हम चुप नहीं बैठेंगे। हमें जवाबी कार्रवाई करनी होगी, मैं हमारे प्रधानमंत्री जी, गृह मंत्री जी और रक्षा मंत्री जी से अनुरोध करता हूं कि उन्हें वह सजा दी जाए, जिसके वे हकदार हैं।’
‘पीड़ा व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं’
रवीना टंडन ने लिखा, ‘ओम शांति। संवेदनाएं। स्तब्ध और क्रोधित। पीड़ा व्यक्त करने के लिए कोई शब्द नहीं। पीड़ितों के लिए प्रार्थना और शक्ति। समय आ गया है कि हम सभी छोटी-मोटी घरेलू लड़ाई को छोड़ दें, एकजुट हों और असली दुश्मन को पहचानें।
भेड़िया बनकर ऐसे लोगों का मुंह नोचना चाहते हैं मनोज
अपने बेबाक अंदाज के लिए फेमस सॉन्ग राइटर मनोज मुंतशिर ने लिखा, ‘आतंकवाद का कोई मज़हब नहीं होता, आतंकवादी हिंदू या मुसलमान नहीं, सिर्फ़ आतंकवादी होता है… हे ईश्वर, अगले जनम में मुझे भेड़िया बनाना ताकि मैं ऐसा कहने वाले बुद्धिजीवियों का मुंह नोच लूं!’
इन सेलेब्स ने भी की निंदा
इन सेलेब्स के अलावा अक्षय कुमार, सोनू सूद और रणवीर शौरी सहित कई अन्य सेलेब्स ने भी पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है। अक्षय ने इसे सरासर दुष्टता बताया है।