लखनऊ:
आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत के साथ कुछ भी ठीक नहीं हुआ है। पूरे सीजन में ना तो पंत की बल्लेबाजी और ना ही उनकी कप्तानी चल पाई है। जिसके चलते लगातार पंत सवालों के घेरे में हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक मौका ऐसा आया जब पंत अपनी ही टीम के खिलाड़ी पर गुस्सा हो गए। यहां तक की पंत ने उस खिलाड़ी को मारने के लिए थप्पड़ भी दिखाया।
ऋषभ पंत ने दिखाया थप्पड़
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 159 रन बनाए। जवाब में डीसी ने शानदार शुरुआत की, लेकिन पावरप्ले में करुण नायर का विकेट गिर गया, जिससे लखनऊ की उम्मीदें बढ़ गईं। फिर 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर दिग्वेश राठी की एक गेंद पर लखनऊ की टीम ने केएल राहुल को एलबीडब्लयू आउट करने के लिए जोरदार अपील की। लेकिन अंपायर ने राहुल को नॉट आउट दे दिया।
पहले देखने पर ऐसा लग रहा था कि गेंद विकेट के बाहर लग रही है और पंत भी डीआरएस लेने में रुचि नहीं दिखा रहे थे। लेकिन दिग्वेश रिव्यू लेने में रुचि रखते थे और उन्होंने पंत को रिव्यू लेने के लिए मजबूर कर दिया। इस बीच, रीप्ले से पता चला कि गेंद विकेट के बाहर लगी थी और एलएसजी ने रिव्यू खो दिया। इस बीच, गुस्से में पंत ने दिग्वेश को डांटा और दिग्वेश को थप्पड़ मारने की कोशिश भी की।
बल्ले से भी फ्लॉप रहे पंत
इससे पहले लखनऊ की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी तो ऋषभ पंत बल्ले से भी पूरी तरह फ्लॉप रहे थे। पंत आखिरी ओवर में बल्लेबाजी के लिए आए और सिर्फ 2 गेंद खेलकर बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद पंत को जमकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।
160 का टारगेट दे पाई लखनऊ
मैच में लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर सिर्फ 159 रन बनाए थे। एडन मार्करम और मिचेल मार्श ने पहले विकेट के लिए 10 ओवर में 87 रन जोड़े। इस साझेदारी के टूटने के बाद लखनऊ का मिडिल ऑर्डर कुछ खास नहीं कर पाया। आखिर में आयुष बदोनी ने 21 गेंदों पर 36 रन बनाकर टीम को जैसे-तैसे 159 के स्कोर तक पहुंचाया।