बीएचईएल भोपाल यूनिट में पर्यवेक्षकों के लिए स्टार कार्यक्रम का शुभारंभ

भेल भोपाल।

बीएचईएल, भोपाल के मानव संसाधन विभाग द्वारा पर्यवेक्षकों के लिए तीन दिवसीय स्टार कार्यक्रम का शुभारंभ ए ओरंगाबादकर, महाप्रबंधक (डब्लूईएक्स एवं एमओडी) ने किया। श्री ओरंगाबादकर ने सभी प्रतिभागियों को अपने अंदर की चमक बढ़ाते हुये संगठन में अधिक प्रेरणा व ऊर्जा के साथ कार्य करने पर जोर देते हुए कहा कि प्रतिभागी संतुलित मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक माहौल बनाए रखते हुए नेतृत्व, सकारात्मक व्यवहार, निर्णय क्षमता जैसे पहलुओं को दृढ़ता से अपनाएंगे और बीएचईएल के विज़न एवं मिशन को साकार करने में अपना योगदान देंगे। इस अवसर पर सुरेखा बंछोर, वरि॰ उप महाप्रबंधक (एचआरडी), सुश्री कीर्ति सिंह, प्रबंधक एवं विभाग के सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

कॉर्पोरेट लर्निंग अँड डेव्लपमेंट द्वारा पर्यवेक्षकों के लिए कोर मॉड्यूल की संरचना को निर्देशित किया गया है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य फ्रंटलाइन पर्यवेक्षकों को शॉप फ्लोर और परियोजना स्थलों पर परिणाम प्राप्त करने के लिए आवश्यक व्यवहारिक, प्रबंधकीय और परिचालन कौशल से सम्पन्न करना है। बीएचईएल भोपाल में स्टार ट्रेनिंग का यह पहला कार्यक्रम रहा। कार्यक्रम में विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया जैसे: विज़न, मिशन और मूल्यों की समझ, व्यावसायिक परिदृश्य एवं चुनौतियां, व्यावसायिक संचार, उपलब्धि अभिमुखता, बीएचईएल में AI अनुप्रयोग, सुरक्षा एवं एचएसई दिशानिर्देश, टीम निर्माण एवं संघर्ष प्रबंधन, ग्राहक केंद्रित दृष्टिकोण।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now