प्रदेश की प्रतिभाओं को आगे भी प्रोत्साहित करते रहेंगे-मंत्री श्री लोधी

— देश में सुरक्षित मध्यप्रदेश की संदेश वाहक आशा मालवीय को भेंट की कार्बन साईकिल

भोपाल।

देश भर में ‘महिलाओं हेतु सुरक्षित मध्यप्रदेश’ का संदेश देने वाली साइकलिस्ट एवं पर्वतारोही सुश्री आशा मालवीय को पर्यटन संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी एवं सचिव पर्यटन एवं प्रबंधक संचालक, मप्र राज्‍य पर्यटन विकास निगम डॉ. इलैया राजा टी. ने पर्यटन भवन में सम्मानित करते हुए मप्र पर्यटन विकास निगम की ओर से उपहार स्‍वरूप बेहद आधुनिक हाइब्रिड साइकिल, साइकिलिंग किट सौंप कर पचमढ़ी के लिये रवाना किया।

भोपाल से पचमढ़ी, फिर पचमढ़ी से भोपाल तक की यह यात्रा नारी सशक्तिकरण, एमपी टूरिज्म का प्रचार प्रसार, और साहसी जीवनशैली के संदेश को लेकर की जा रही है। सुश्री आशा मालवीय द्वारा भोपाल से भीमबेटका, भीमबेटका से मढ़ई होते हुए पचमढी पहॅुचकर पचमढ़ी के पर्यटन स्‍थलों एवं दर्शनीय स्‍थलों का भ्रमण कर निगम की पूर्णता: महिलाओं द्वारा संचालित की जाने वाली इकाई होटल अमलतास में ठहरेंगी तथा पचमढ़ी से तवा, तवा से सलकनपुर मंदिर होते हुए भोपाल वापस आयेगी।

मंत्री श्री लोधी ने कार्यक्रम में श्री सुश्री आशा के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सुश्री आशा द्वारा किया गये साहसिक कार्य प्रदेश की अन्य बेटियों के लिए प्रेरणा का कार्य करेगा साथ ही पर्यटन विभाग प्रदेश की प्रतिभाओं को आगे भी प्रोत्साहित करता रहेगा।

सचिव पर्यटन एवं प्रबंध संचालक मप्र राज्‍य पर्यटन विकास निगम डॉ. इलैया राजा टी. ने कहा कि प्रदेश के पर्यटन स्‍थलों में महिला पर्यटकों की संख्‍या में वृद्धि करने एवं उन्‍हें भयमुक्‍त वातावरण प्रदान करने के उददेश्‍य से पर्यटन विभाग द्वारा एक ओर ‘’महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्‍थल परियोजना’’ का क्रियान्‍वयन किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश को महिलाओं हेतु सुरक्षित साहसिक पर्यटन स्‍थल के रूप में प्रदेश को स्‍थापित करने हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। विभाग के प्रयासों द्वारा साहसिक पर्यटन में महिलाओं की भागीदारी निरंतर बढ़ रही है।

उल्‍लेखनीय है कि सुश्री आशा मालवीय मध्‍यप्रदेश मप्र पर्यटन के सहयोग से देश के 29 राज्यों में 26 हजार किलोमीटर की साईकिल यात्रा कर कर चुकी हैं। अभी कुछ माह पूर्व ही 24 जून 2024 से 26 जनवरी 2025 के मध्‍य कन्याकुमारी से कारगिल व सियाचिन- उमलिंगला एकल महिला साइकिल यात्रा कर कुल 17,500 किमी दूरी तय की। सुश्री आशा पर्यटन स्थलों पर महिला सुरक्षा हेतु जागरूकता को लेकर राजगढ़ जिले की साइकलिस्ट एवं पर्वतारोही आशा मालवीय पर्यटन को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने के लिए अभियानों और रोमांचक यात्राओं के अनुभवों से मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थलों को अपने साईकिल टूर के माध्‍यम से अधिक प्रभावी रूप से प्रचारित करती हैं।

आधुनिक हाइब्रिड साइकिल एवं साइकिलिंग किट की खासियत
उन्नत ग्रेड कार्बन फ्रेम, शानदार पावर ट्रांसफर, Shimano 105 गियर सिस्टम, ट्यूबलेस-रेडी व्हील्स और टायर्स, एयरोडायनामिक डिज़ाइन – ज्यादा स्पीड, कम थकान।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now