बलिया:
समाजवादी पार्टी (सपा) के बैरिया क्षेत्र से विधायक जय प्रकाश अंचल ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने इस हमले के लिए सुरक्षा व्यवस्था में चूक को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि यदि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होते तो शायद यह घटना न होती। बुधवार को बलिया जिला मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में विधायक ने इस घटना पर गहरा दुख जताया और इसे पूरे देश के लिए मर्माहत करने वाला बताया।
अंचल ने कहा कि पहलगाम जैसे पर्यटक स्थल पर जहां बड़ी संख्या में लोग आते हैं, वहां सुरक्षा का अभाव बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। अगर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त होती तो आतंकवादी इस तरह की घटना को अंजाम न दे पाते।उन्होंने सरकार से ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सतर्कता बरतने और कड़ी कार्रवाई की मांग की।
आतंकी हमले के प्रभाव पर बोलते हुए विधायक ने कहा कि इस घटना का असर लंबे समय तक रहेगा। पर्यटकों में डर का माहौल बनेगा, जिससे लोग पहलगाम जाने से हिचकेंगे। इससे न केवल पर्यटन उद्योग बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।उन्होंने जोर देकर कहा कि सुरक्षा चूक की जवाबदेही तय की जानी चाहिए और ऐसी घटनाओं का कड़ा प्रतिकार होना चाहिए।