भारत में इस वक्त शादी का सीजन चल रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर वेडिंग से जुड़ी कई क्लिप्स वायरल हो रही हैं। इसी कड़ी में एक वीडियो सामने आया है, जिसे उत्तर प्रदेश के ललितपुर का बताया जा रहा है। इस क्लिप में वरमाला के दौरान दूल्हा-दुल्हन के बीच ऐसा क्लेश हो जाता है कि दोनों ही अपनी माला गले से निकालकर स्टेज पर फेंक देते हैं।
अभी तो शादी भी नहीं हुई और…
इस वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल @gharkekalesh ने पोस्ट किया है। कैप्शन में लिखा गया- यूपी के ललितपुर में वेडिंग सेरेमनी के दौरान दूल्हा और दुल्हन के बीच क्लेश हो गया। खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 18 हजार से ज्यादा लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स मिल चुके हैं।
वहीं कमेंट सेक्शन में इस वीडियो को लेकर लोगों की राय बंटी हुई है। कुछ यूजर्स का कहना है कि यह इंस्टाग्राम रील्स का साइड इफेक्ट है, तो कुछ इसे देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाए। एक यूजर ने लिखा- अभी तो शादी भी नहीं हुई और अभी से इतना क्लेश? दूसरे ने कहा- अगर शुरुआत ऐसी है, तो आगे क्या होगा? वहीं एक और यूजर ने लिखा- जाहिल पीढ़ी, जाहिल सोच। वरमाला की पूजा होती है, उसे यूं फेंकना उसका अपमान है। लगता है रील बनाते-बनाते सीधे मंडप में आ गए हैं। आजीवन क्लेश लिखा है इनकी किस्मत में!
https://x.com/gharkekalesh/status/1914898526301204935?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1914898526301204935%7Ctwgr%5E2286b1093b97e725208f6a829849b2aa377ebeed%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fviral%2Fomg-news%2Fjaimala-ka-video-bride-and-groom-fight-during-wedding-ceremony-lalitpur-up-video-goes-viral%2Farticleshow%2F120542980.cms
इस क्लिप में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं और जयमाला की रस्म शुरू हो चुकी है। सबसे पहले दुल्हन माला पहनाती है, लेकिन दूल्हा उसके अंदाज से नाराज नजर आता है। जब उसकी बारी आती है, तो वह माला को दूर से ही फेंककर लड़की के गले में डालता है।
इस पर दुल्हन नाराज होकर माला निकालती है और स्टेज पर फेंक देती है। जवाब में दूल्हा भी वैसा ही करता है। इसके बाद रिश्तेदार आते हैं और दोबारा रस्म पूरी कराने की कोशिश करते हैं। वीडियो यहीं खत्म हो जाता है। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो कब का है।