हैदराबाद:
बुधवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में एक अजीब घटना हुई। मुंबई इंडियंस के खिलाफ सनराइजर्स के बल्लेबाज ईशान किशन मैदान से बाहर चले गए। उन्होंने ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट’ दिखाई। मुंबई इंडियंस ने आधी-अधूरी अपील की थी। विरोधी टीम ने भी इसकी सराहना की। लेकिन बाद में पता चला कि वे वास्तव में आउट नहीं थे। ईशान किशन के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग आईपीएल में फिक्सिंग का आरोप लगा रहे हैं।
ईशान ने क्या किया?
यह घटना तीसरे ओवर की पहली गेंद पर हुई। दीपक चाहर ने ईशान को लेग साइड पर एक आसान गेंद डाली। विकेटकीपर ने गेंद पकड़ी और मैच आगे बढ़ने वाला था। तभी अंपायर ने इसे वाइड करार दिया। लेकिन फिर ईशान को मैदान से बाहर जाते देख उन्होंने तुरंत अपना फैसला बदल दिया और आउट करार दिया। हैरानी की बात यह है कि चाहर और कप्तान हार्दिक पंड्या को भी आउट होने का यकीन नहीं था। वास्तव में, तेज गेंदबाज अपनी जगह पर वापस जा रहा था।
सोशल मीडिया पर फिक्सिंग का आरोप
जब ईशान वापस ड्रेसिंग रूम जा रहे थे, तो उनके चेहरे पर हल्की मुस्कान थी। मुंबई के खिलाड़ी तुरंत उनके पास गए और ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट’ के लिए उनकी पीठ थपथपाई। लेकिन नाटक यहीं खत्म नहीं हुआ। बाद में, रिप्ले में स्निको पर कुछ नहीं दिखा। इससे ईशान ड्रेसिंग रूम में खुद को कोसते रहे। ईशान के ऐसे आउट होने पर लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के आरोप उनके ऊपर लगा रहे हैं। लोगों का मानना है कि ईशान ने फिक्सिंग के चलते अपना विकेट दे दिया।
ईशान का खराब प्रदर्शन जारी
इस मैच के साथ ईशान का आईपीएल 2025 में खराब प्रदर्शन जारी रहा। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक शानदार शतक के साथ सीजन की शुरुआत की थी। लेकिन अगले 7 पारियों में वे सिर्फ 33 रन ही बना पाए। उनका औसत 5.5 और स्ट्राइक रेट 86.84 रहा। मेजबान टीम मुंबई के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी। उनकी शुरुआत बेहद खराब रही। उन्होंने पावरप्ले में सिर्फ 24 रन पर चार विकेट खो दिए। वास्तव में, 12 सालों में यह पहली बार था जब सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल मैच में अपने पहले चार विकेट 20 रन से कम पर खो दिए।