दमोह
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों के ऊपर हमले की जानलेवा आतंकी घटना से पूरे देश में जहां शोक व्याप्त है। वहीं, आतंकियों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। इधर इस आतंकी घटना के बाद दमोह में फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट अपडेट करने वाले दो युवकों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई की है।
दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले में 28 निर्दोष पर्यटकों की हत्या हुई है। उनसे उनका धर्म पूछा गया था। घटना के बाद पुलिस सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट पर नजर रख रही है। दमोह के वसीम खान द्वारा पहलगाम हमले के बाद फेसबुक पर एक आपत्तिजनक पोस्ट अपडेट की गई थी। तनवीर अहमद द्वारा उस पोस्ट के समर्थन में कमेंट किया गया था।
पुलिस ने दर्ज किया केस
साइबर सेल के जरिए यह मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आते ही त्वरित कार्रवाई की गई है। दमोह कोतवाली में उपरोक्त दोनों युवकों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके उनकी तलाश की जा रही है।
वसीम और तनवीर की तलाश
दमोह सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि पहलगाम हमले को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर वसीम खान और तनवीर कुरैशी पर सांप्रदायिक सौहाद्र बिगाड़ने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भड़काऊ पोस्ट तथा उसे पर कमेंट करने से बचे। साइबर सेल लगातार सोशल मीडिया पर नजर रख रही है ।