पहलगाम आतंकी हमले के बीच शोएब इब्राहिम का पोस्ट देख भड़के लोग, कहा- इसे कोई बॉर्डर के उस पार धकेल दो, पागल है!

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने के नए व्लॉग का पोस्ट देख यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है। उन्होंने कपल की खूब आलोचना की। उन्होंने दीपिका और शोएब को ‘निर्दयी और बीमार’ बताया। दीपिका और शोएब बेटे रुहान के साथ जम्मू-कश्मीर घूमने गए थे, लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले से ठीक पहले ही लौट आए थे। दो दिन पहले ही दीपिका ने पहलगाम में टहलते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया था। उन्होंने इस हमले पर रिएक्ट करते हुए फैंस को खबर दी थी कि वो लोग सेफ हैं।

मालूम हो कि आतंकियों ने 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसारन घाटी में फायरिंग की, जिसमें 27 पर्यटकों की मौत हो गई। यह पुलवामा के बाद दूसरा सबसे बड़ा आतंकी हमला है। पूरा देश गुस्से से उबल रहा है। फिल्म से लेकर राजनीतिक हस्तियों ने इस हमले की कड़ी निंदा की है, और गुस्सा निकाला है। पर इसी बीच दीपिका और शोएब ने अपने नए व्लॉग को लेकर अपडेट, जिसे देख यूजर्स गुस्से से फट पड़े।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद शोएब का नए व्लॉग पर पोस्ट
शोएब इब्राहिम ने फैंस को अपने सेफ होने की जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था, ‘नमस्कार दोस्तों, आप सभी हमारी भलाई के लिए चिंतित हैं। हम सब सुरक्षित हैं ठीक हैं, आज सुबह ही हम कश्मीर से निकल गए। हम सुरक्षित दिल्ली पहुंच गए। नया व्लॉग जल्द ही आएगा।’

शोएब इब्राहिम पर भड़के लोग, बताया ‘निर्दयी और बीमार’
शोएब इब्राहिम का यह पोस्ट ‘रेडिट’ पर वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग गुस्सा निकाल रहे हैं। एक ने लिखा है, ‘पूरा देश इस हमले पर रो रहा है, और ये लोग कहने में बिजी हैं कि हम सेफ हैं और नया व्लॉग ला रहे हैं।’ एक और ने लिखा, ‘हद है ये आदमी अब भी नए व्लॉग की बात कर रहा है। ये पागल है क्या?

‘त्रासदी को भी कंटेंट के लिए मार्केटिंग का मौका बना दिया’
एक ने लिखा, ‘असंवेदनशीलता का यह स्तर हैरान करने वाला है। एकजुटता दिखाने, स्थिति की गंभीरता को स्वीकार करने या बस चुप रहने के बजाय, उन्होंने इस त्रासदी को अपने कंटेंट के लिए मार्केटिंग के मौके में बदल दिया।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ऐसे माहौल में भी मार्केटिंग..हद ही है। एकदम बीमार है ये।’ वहीं, पहलगाम में हुए आतंकी हमले की अक्षय कुमार से लेकर अनुपम खेर, रवीना टंडन, सनी देओल और कमल हासन समेत कई फिल्म स्टार्स और अन्य सिलेब्रिटीज ने कड़ी निंदा की है, गुस्सा निकाला है।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now