पाकिस्तान एयरस्पेस के रास्ते जेद्दा गए थे पीएम मोदी, पहलगाम हमले के बाद दिल्ली लौटते समय बदला रूट

श्रीनगर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सुबह जेद्दा से दिल्ली लौटते समय पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से होकर नहीं गुजरे। मंगलवार (23 अप्रैल) को जब प्रधानमंत्री दिल्ली से जेद्दा के लिए रवाना हुए थे, तब बोइंग 777 विमान पहले ही पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से होकर गुजर चुका था। बुधवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सऊदी अरब की अपनी दो दिवसीय यात्रा बीच में ही छोड़ दी और देर रात दिल्ली के लिए रवाना हो गए। वापसी के दौरान विमान पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से होकर नहीं गुजरा।PM मोदी का विमान पहले पाकिस्तान के ऊपर से गया। लेकिन, पहलगाम में आतंकी हमले के कारण यात्रा में बदलाव हुआ। इसलिए वापसी में विमान ने पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं किया।

एयरपोर्ट पर की बैठक
पहलगाम में हुए आतंकी हमले से आहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब दौरा रद्द कर तुरंत भारत लौटे। दिल्ली पहुंचते ही एयरपोर्ट पर उन्होंने आपात बैठक बुलाई। इस अति महत्वपूर्ण बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश सचिव मौजूद थे। प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा से वापसी के तुरंत बाद इस उच्च स्तरीय बैठक में हमले की गंभीरता, अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया और सुरक्षा रणनीतियों पर विस्तार से मंथन किया गया।

अमित शाह के लगातार संपर्क में रहे मोदी
मंगलवार को पहलगाम में निहत्थे टूरिस्ट्स पर हुए कायराना हमले की चौतरफा निंदा हो रही है। हमले के तुरंत बाद पीएम मोदी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बात की। शाह तुरंत श्रीनगर के लिए रवाना हो गए थे। इससे पहले आतंकी हमले के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने अपने घर पर आपात बैठक बुलाई। इस बैठक में आईबी चीफ, गृह सचिव भी मौजूद रहे।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now