पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम का कानपुर दौरा रद्द, 24 अप्रैल को होना था मेट्रो स्‍टेशनों का शुभारंभ

कानपुर

पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कानपुर दौरा रद्द हो गया है। दरअसल, 24 अप्रैल कानपुर में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा होनी थी। प्रधानमंत्री को यहां मेट्रो के नए बने स्टेशनों समेत कुल 11 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करना था। पीएम मोदी के कानपुर दौरे को सफल बनाने के लिए पार्टी संगठन के पदाधिकारी विशेष तैयारी में लगे हुए थे।

इससे पहले मोदी के दौरे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता सभी विधानसभा क्षेत्रों के मंडलों, बाजारों और घरों में जाकर लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं। कानपुर उत्तरी के अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने जिला पदाधिकारियों, मोर्चा और प्रकोष्ठों को क्षेत्रवार जिम्मेदारियां सौंपी थीं। प्रधानमंत्री को यहां सीएम ग्रिड योजना फेज-1 का शिलान्यास भी करना था। साथ ही, पीडब्ल्यूडी की नर्वल मोड़ से डिफेंस कॉरिडोर रोड और मंधना-बिठूर-परियर मार्ग के चौड़ीकरण के काम की शुरुआत भी करनी थी। उनका शताब्दीनगर और अर्रा-बिनगवां में केडीए के विकास कार्यों का लोकार्पण भी करने का कार्यक्रम था।

दो दिन पहले जायजा लेने आए थे सीएम योगी
दो दिन पहले ही 21 अप्रैल को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कानपुर आए थे। उन्‍होंने अधिकारियों को समय पर और सही तरीके से काम करने के निर्देश दिए थे। योगी ने प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए निर्धारित स्‍थल का दौरा भी किया। उन्‍होंने सुरक्षा व्‍यवस्‍था, यातायात नियंत्रण उपायों और पेयजल, बैठने की व्‍यवस्‍था और साफ-सफाई जैसी जरूरी सुविधाओं की समीक्षा की।

पहलगाम हमले में मारे गए शुभम कानपुर के
आपको बता दें कि जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें दो विदेशी भी शामिल हैं। आतंकियों की गोली का शिकार ज्‍यादातर सैलानी हुए हैं। उत्‍तर प्रदेश से भी एक पर्यटक शुभम द्विवेदी पहलगाम अपने परिवार के साथ घूमने गए थे। आतंकियों ने शुभम की गोली मारकर हत्‍या कर दी। शुभम द्विवेदी कानपुर के रहने वाले थे। उनका परिवार सीमेंट कारोबार का काम करता है।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now