इंदौर पहुंचा सुशील नथानियल का शव, साथ में बेटी आकाक्षां भी, सीएम ने एयरपोर्ट पर दी श्रद्धांजलि

इंदौर:

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसारन घाटी में मंगलवार दोपहर 2:45 बजे हुए आतंकी हमले में इंदौर निवासी सुशील नथानियल की गोली लगने से मौत हो गई। उनका शव इंदौर स्थित आवास पर पहुंचा है। साथ में उनकी पत्नी, बेटा आस्टन और बेटी आकांक्षा भी मौजूद थे।

इंदौर एयरपोर्ट पर जब उनका शव पहुंचा चारों तरफ शोक की लहर थी। सीएम ने इंदौर एयरपोर्ट पर ही सुशील नथानियल को श्रद्धांजलि दी। कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, क्षेत्रीय विधायक रमेश मेंदोला भी परिजनों के साथ मौजूद थे। पुरे इलाके में शोक की लहर है।

बता दें कि सुशील नथानियल एलआईसी की अलीराजपुर शाखा में पदस्थ थे। वे छुट्टियां मनाने परिवार के साथ कश्मीर गए थे। उनके साथ उनकी पत्नी, बेटा आस्टन और बेटी आकांक्षा भी थी। आकांक्षा सूरत में बैंक ऑफ बड़ौदा में कार्यरत हैं, जबकि उनकी पत्नी जेनिफर इंदौर के खातीपुरा स्थित एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं। खबर अपडेट हो रही है…

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now