पहलगाम
पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति हर भारतीय नागरिक के लिए दिल में संवेदना का भाव है। लेकिन इस हमले में शहीद हुए हरियाणा के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल और उनकी पत्नी हिमांशी नरवाल के नाम पर एक वीडियो धड़ल्ले से इंटरनेट पर वायरल हो रहा था। जिसमें यह दावा किया गया था कि दिवंगत लेफ्टिनेंट का उनकी पत्नी के साथ आखिरी वीडियो है।
लेकिन इंफ्लूएंसर यशिका शर्मा और आशीष सहरावत ने वायरल वीडियो की सच्चाई बता दी है। उन्होंने बताया कि जो वीडियो दिवंगत लेफ्टिनेंट का आखिरी वीडियो बताया जा रहा है, वो दरअसल उनका खुद का है। उनके इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी कमेंट सेक्शन में जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। पिछले दिनों यशिका भी बर्फीली पहाड़ियों में गई थी, जिसका अंदाजा लगाकर लोगों ने गलत वीडियो वायरल कर दिया।
हम वहां थे भी नहीं…
इस वीडियो की शुरुआत यशिका ‘हां, मैं जिंदा हूं’ कहकर करती है और आगे वह बताती है कि इन दिनों न्यूज चैनल्स और सोशल मीडिया पर नेवी ऑफिसर और उनकी पत्नी के नाम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जो उनका खुद का वीडियो है। वह आगे कहती है कि उन्हें सच में नहीं पता कि ये कैसे हो रहा है, उनके परिवार वाले और रिश्तेदार उन्हें खूब फोन कर रहे हैं।
क्लिप में यशिका आगे लोगों से विनती करती है कि ‘प्लीज, गलत जानकारी मत साझा करिए, हमारी पहलगाम में जान गंवाने वालों के प्रति पूरी संवेदना है। लेकिन मैं जिंदा हूं, सोचो उन्हें कैसा लगेगा, जिनके साथ ये हुआ है। हम जिंदा है, हमारे बारे में गलत जानकारी मत फैलाओ, प्लीज।’ करीब 70 सेकंड की इस क्लिप के अंत में महिला कहती है कि कही भी अगर वो वीडियो आपको मिले, तो प्लीज उसे रिपोर्ट करें।
Instagram पर यशिका के शेयर करने के बाद X पर इस वीडियो को @SachinGuptaUP ने पोस्ट करते हुए लिखा- सोशल मीडिया पर कल से एक Video वायरल है, जिसमें डांस करते कपल को नेवी अफसर विनय नरवाल और उनकी पत्नी हिमांशी बताया जा रहा है। यशिका शर्मा और आशीष सहरावत ने ये Video अपनी बताई है। पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल और उनकी पत्नी के नाम पर यह वीडियो वायरल किया जा रहा था, जो यशिका और आशीष सहरावत का था।
हमने उस वीडियो को हटा दिया…
Instagram पर इस Reel को @yashikashishsehrawat ने खुद अपने हैंडल से शेयर करते हुए लिखा- दोस्तों, हम जीवित हैं और हम हाल ही में हमारे द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो के बारे में बात करना चाहते हैं, जिसने दुर्भाग्यवश बहुत अधिक नफरत फैलाई, जिसके कारण हमें उसे हटाना पड़ा।
दुख की बात है कि इस वीडियो का कई पेजों और न्यूज चैनलों ने गलत तरीके से इस्तेमाल किया और झूठा दावा किया कि यह दिवंगत विनय सर और उनकी पत्नी का आखिरी वीडियो है। हम उनके परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं।
हम आपसे विनम्र अनुरोध करते हैं कि आप हमारे वीडियो का दुरुपयोग करने वाले किसी भी पेज की रिपोर्ट करें, क्योंकि यह वास्तव में निराशाजनक है। यह देखना चौंकाने वाला है कि प्रतिष्ठित न्यूज चैनल और पेज भी व्यू के लिए बिना सर्टिफाइड किए कंटेंट का यूज कर रहे हैं, जिससे न्यूज पर भरोसा करना चैलेंजिंग होता जा रहा है।
इस Reel को अब तक 1 लाख से 80 हजार व्यूज मिल चुके हैं। ऐसे में अब यह लोगों तक पहुंच चुकी है। जिसके चलते अब आगे यह फेक इंफॉर्मेशन नहीं फैलेगी। इस वीडियो पर यूजर्स ने भी जमकर प्रतिक्रिया दी है।
लोगों का रिएक्शन…
वायरल वीडियो का सच सामने आने के बाद कमेंट सेक्शन में लोग भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- इस वीडियो को मैंने यूट्यूब पर रिपोर्ट कर दिया है। दूसरे यूजर ने कहा कि दोस्त अपना ख्याल रखो। वीडियो रिपोर्ट करने वाले लोगों की संख्या को बढ़ा रहा हूं। तीसरे यूजर ने कहा कि इसे गलत तरह वायरल करना सच में पागलपन है। चौथे यूजर ने लिखा कि मैंने भी इसे रिपोर्ट कर दिया है।