बेंगलुरु:
आईपीएल 2025 का 42वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर एक्शन में नजर आए। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 12 गेंद में 16 रन की पारी खेली। उनका सामना भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार से हुआ। हालांकि, उन्होंने अपने सीनियर खिलाड़ी भुवनेश्वर को ज्यादा रिस्पेक्ट नहीं दिखाई और उनके खिलाफ दो छक्के जड़ दिए।
भुवनेश्वर कुमार ने यूं लिया बदला
वैभव सूर्यवंशी से दो छक्के खाने के बाद फिर भुवनेश्वर कुमार ने भी कोई रहम नहीं दिखाया। उन्होंने वैभव सूर्यवंशी से अपना बदला लिया। दरअसल, राजस्थान रॉयल्स की पारी का चौथा ओवर आरसीबी की तरफ से भुवी डाल रहे थे। उनके ओवर की पहली गेंद पर वैभव सूर्यवंशी स्ट्राइक पर थे। पहली गेंद पर सूर्यवंशी ने तेजी से बल्ला घुमाया। गेंद उनके बल्ले का टॉप एज लेकर बाउंड्री के बाहर जाकर गिरी।
ओवर की दूसरी गेंद भुवनेश्वर कुमार ने ऊपर रखी और स्टंप्स के बीच में रखी। इस गेंद पर रूम बनाकर एक्सट्रा कवर के ऊपर से सूर्यवंशी रन बटोरना चाहते थे। लेकिन, वह बीट हो गए और गेंद सीधा उनके मिडल स्टंप पर जाकर लगी। इस तरह भुवनेश्वर ने उन्हें बोल्ड कर दिया।
आरसीबी ने दिया 206 रन का टारगेट
इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तानी कर रहे रियान पराग ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 5 विकेट पर 205 रन बनाए। विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने अर्धशतक ठोका। कोहली ने 42 गेंदों का सामना कर 70 रन बनाए तो पडिक्कल ने 27 गेंदों में 50 रन। जितेश शर्मा अंत में 10 गेंदों पर 20 रन बनाकर नाबाद रहे। टिम डेविड ने भी 23 रन की अच्छी पारी खेली। संदीप शर्मा ने आरआर के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। जोफ्रा आर्चर और वानिंदु हसरंगा को भी एक-एक विकेट मिला।