चेन्नई,
पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2025 के 43वें मैच में 5 विकेट से हरा दिया। यह हैदरबाद की इस सीजन तीसरी जीत थी। हैदराबाद इस जीत के चलते अभी भी 16 अंक तक पहुंच सकती है। हालांकि, इस सीजन सीएसके का 16 पॉइंट्स तक पहुंचने का सपना, सपना ही रह जाएगा। इस हार के बाद, अगर अब सीएसके अपने सभी मैच भी जीतती है तो वह 14 अंक तक ही पहुंच पाएगी। चेन्नई लगभग प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। उनका टॉप 4 में जगह बनाना बहुत मुश्किल है।
पहली बार सनराइजर्स हैदराबाद ने सीएसके को उसके होमग्राउंड में हराया है. मौजूदा आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की 9 मैचों में ये सातवीं हार रही और वो पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है. उधर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की इतने ही मैचों में ये तीसरी जीत रही. SRH अब पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर आ गई है.
टारगेट का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा (0) का विकेट खो दिया. अभिषेक को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने आउट किया. इसके बाद पावरप्ले में ही सनराइजर्स हैदराबाद ने दूसरे सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (19) का भी विकेट गंवाया. जो अंशुल कम्बोज की गेंद पर बोल्ड हो गए. विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (7) भी कुछ खास नहीं कर पाए और उनका विकेट रवींद्र जडेजा ने झटका.
ईशान किशन इस मैच में लय में दिख रहे थे और लग रहा था कि वो बड़ी पारी खेलेंगे. लेकिन अफगानी स्पिनर नूर अहमद की गेंद पर बड़ा शॉट मारने के लालच में वो अपना विकेट गंवा बैठे. ईशान किशन ने 5 चौके और एक छक्के की मदद से 34 बॉल पर 44 रन बनाए. नूर अहमद ने ईशान किशन के बाद अनिकेत वर्मा (19) को भी चलता कर दिया. अनिकेत के आउट होने के समय सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 13.5 ओवर में 5 विकेट पर 106 रन था.
ब्रेविस ने बनाए 42 रन, हर्षल पटेल के 4 विकेट
चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 19.5 ओवर में 154 रन बनाए थे. सीएसके की शुरुआत खराब रही और उसने मैच की पहली गेंद पर शेख रशीद (0) का विकेट गंवा दिया. रशीद को मोहम्मद शमी ने अभिषेक शर्मा के हाथों कैच आउट कराया. यहां से 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे और सैम करन ने मिलकर 39 रनों की पार्टनरशिप की. करन का विकेट हर्षल पटेल ने लिया, जो सिर्फ 9 रन बना सके. आयुष म्हात्रे टच में दिख रहे थे, लेकिन वो अपनी इनिंग्स को बड़ा नहीं कर पाए. आयुष को विपक्षी कप्तान पैट कमिंस ने चलता किया. आयुष ने 6 चौके की मदद से 19 बॉल पर 30 रन बनाए. आयुष के आउट होने के समय चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर तीन विकेट पर 47 रन था.
तीन विकेट गिरने के बाद डेवाल्ड ब्रेविस और रवींद्र जडेजा ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. जडेजा लय में दिख रहे थे, लेकिन कामिंदु मेंडिस की फिरकी में वो फंस गए. जडेजा ने 1 चौके और एक सिक्स की मदद से 17 बॉल पर 21 रन बनाए. जडेजा के पवेलियन लौटने के बाद डेवाल्ड ब्रेविस ने आक्रामक रवैया अपनाया और कुछ बड़े शॉट्स लगाए. सीएसके के लिए डेब्यू मैच खेल रहे ब्रेविस को हर्षल पटेल ने चलता किया. ब्रेविस ने 25 बॉल पर 42 रन बनाए, जिसमें चार छक्के के अलावा एक चौका शामिल रहा. ब्रेविस के बाद सीएसके ने शिवम दुबे (12) का विकेट गंवाया, जो जयदेव उनादकट का शिकार बने.
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से आतिशी बल्लेबाजी की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने निराश किया और हर्षल पटेल की गेंद पर चलते बने. धोनी ने 10 गेंदों पर 6 रन बनाए. इसके बाद ‘इम्पैक्ट सब’ के तौर पर उतरे अंशुल कम्बोज (2) को पैट कमिंस ने चलता किया. जबकि नूर अहमद (2) को हर्षल ने पवेलियन भेजा. यहां से दीपक हुड्डा (22) ने कुछ उपयोगी रन बनाकर सीएसके को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से हर्षल पटेल ने सबसे ज्यााद चार विकेट लिए. वहीं पैट कमिंस और जयदेव उनादकट को दो-दो सफलता हासिल हुई. कामिंदु मेंडिस और मोहम्मद शमी ने भी एक-एक विकेट झटका.