MP के पिछोर में फाइटर प्लेन से गिरी वस्तु से मकान ढहा, Air Force ने मांगी माफी

शिवपुरी,

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर कस्बे में एक बड़ा हादसा हो गया. टीचर मनोज सगर के घर पर अचानक भारी वस्तु गिर गई और पूरा मकान ध्वस्त हो गया. घटना ठाकुर बाबा कॉलोनी की है, जहां लोग अचानक तेज आवाज सुनकर बाहर निकल आए. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटना के ठीक पहले उन्होंने एक वायुयान को मकान के ऊपर से उड़ते देखा था.

घटना के समय मकान मालिक मनोज सगर अपने परिवार के साथ भोजन कर रहे थे. उन्होंने बताया कि जैसे ही विमान की आवाज आई, वैसे ही अचानक किसी भारी वस्तु के गिरने से पूरा घर हिल गया और देखते ही देखते ध्वस्त हो गया. हालांकि इस हादसे में कोई जानमाल की बड़ी हानि नहीं हुई, केवल उनकी पत्नी को मामूली चोट आई है.

स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि यह किसी वायुयान से गिरी वस्तु हो सकती है, क्योंकि पिछोर क्षेत्र ग्वालियर एयरबेस के पास है और यहां अक्सर वायुसेना के लड़ाकू विमान अभ्यास करते हुए देखे जाते हैं. हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद वायुसेना द्वारा युद्धाभ्यास की भी खबरें हैं. ऐसे में यह हादसा गलती से हो सकता है.

Air Force ने मांगी माफी
वहीं, भारतीय वायुसेना ने ‘X’ पर लिखा है कि भारतीय वायुसेना ने शिवपुरी के निकट आज भारतीय वायुसेना के विमान से गैर-विस्फोटक एरियल स्टोर के अनजाने में गिर जाने के कारण जमीन पर संपत्ति को हुए नुकसान पर खेद व्यक्त किया है, तथा इस घटना की जांच शुरू कर दी है. पिछोर के एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने बताया कि किसी वायुयान से भारी पार्टिकल गिरने की आशंका है और फिलहाल मामले की जांच जारी है. ग्वालियर एयरबेस से संपर्क किया गया है और वायुसेना की टीम के आने के बाद ही वस्तु की पुष्टि हो सकेगी.

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now