भेल भोपाल।
बीएचईएल भोपाल में लोक उद्यम विभाग (डीपीई) की टीम द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में बोर्ड एवं ई9, ई8 स्तर के अधिकारियों की वार्षिक निष्पादन मूल्यांकन रिपोर्ट (एपीएआर) रिकॉर्ड करने के लिए ऑनलाइन प्रणाली (सीपीएसई-स्पैरो) के कार्यान्वयन हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला 25 अप्रैल को नर्मदा अतिथिगृह (बीएचईएल) के देवीअहिल्याबाई सभागार में आयोजित की गई । अपर महाप्रबंधक एवं प्रमुख (मा.सं) श्री संतोष कुमार गुप्ता द्वारा लोक उद्यम विभाग (डीपीई) की टीम का स्वागत किया गया।
विभिन्न सीपीएसई विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के कुल 22 प्रतिनिधियों ने इस कार्यशाला में भाग लिया। अपर महाप्रबंधक एवं प्रमुख (मा.सं) संतोष कुमार गुप्ता ने स्वागत उद्बोधन दिया एवं कार्यशाला का संक्षिपत उद्देशय बताया । साथ में बीएचईएल के अपर महाप्रबंधक आरिफ अहमद सिद्दीकी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन, अविनाश राज, प्रबंधक ने किया।
डॉ. पी के सिन्हा, उप सचिव, लोक उद्यम विभाग (डीपीई) एवं उनकी टीम (राजेश पुरी, उप निदेशक (डीपीई) एवं एनआईसी से पंकज कुमार कश्यप व पालक अरोड़ा) द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में बोर्ड एवं ई9, ई8 स्तर के अधिकारियों के लिए ऑनलाइन प्रणाली (सीपीएसई-स्पैरो) पर विस्तारपूर्वक सेशन लिया गया एवं इसके कार्यान्वयन संबंधी सभी क्रमबद्ध प्रक्रियाओ व प्रावधानों से अवगत कराया। सभी प्रतिभागियों ने इस कार्यशाला के माध्यम से सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में कार्यरत बोर्ड एवं ई9, ई8 स्तर के अधिकारियों की वार्षिक निष्पादन मूल्यांकन रिपोर्ट (एपीएआर) रिकॉर्ड करने के लिए ऑनलाइन प्रणाली (सीपीएसई-स्पैरो) के बारे में जाना।
इस कार्यशाला को सभी ने सराहा एवं लोक उद्यम विभाग (डीपीई) की टीम ने बीएचईएल भोपाल प्रबंधन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में किए गए समन्वयन की प्रशंसा की तथा आयोजनकर्ताओं को भी सराहा। साथ ही सभी ने बीएचईएल को धन्यवाद देते हुए अन्य प्रतिभागियों के लिए भविष्य में ऐसी कार्यशाला करने की आशा भी व्यक्त की। लोक उद्यम विभाग (डीपीई) वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन है, जो भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के कामकाज और प्रदर्शन से संबंधित नीतियों और दिशानिर्देशों को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।