अभिनंदन की तस्वीर और गला रेतने का इशारा… लंदन में पाकिस्तानी डिप्लोमैट की घटिया करतूत

लंदन,

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ लंदन स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर शुक्रवार को भारतीय मूल के सैकड़ों लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पाकिस्तान के एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने प्रदर्शनकारियों की ओर गला काटने का इशारा करके आग में घी डालने का काम किया. पाकिस्तानी अधिकारी एक हाथ में भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान का पोस्टर लिए हुए था और दूसरे हाथ चाय की कप लेकर ​प्रदर्शन कर रहे भारतीयों का मजाक उड़ाने की कोशिश की.

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इंटरनेट यूजर्स गला काटने का इशारा करने के लिए पाकिस्तानी अधिकारी की जमकर आलोचना कर रहे हैं. वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों एवं राजनयिकों में शिष्टाचार की कमी स्पष्ट झलक रही है. उनका कहना है कि ऐसे पद पर बैठे अधिकारियों से सामान्य शिष्टाचार की उम्मीद की जाती है, लेकिन पाकिस्तान के राजनयिक और सैन्य अधिकारी अनपढ़ मालूम पड़ते हैं.

बता दें कि 14 फरवरी, 2019 को हुए पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी. भारतीय वायुसेना के युद्धक विमानों ने आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग कैम्प पर बमबारी करके उसे नेस्तनाबूद कर दिया था. इसके अगले दिन पाकिस्तानी एयर फोर्स की ओर से सीमा पर कुछ हिमाकत की गई, जिसका भारतीय वायु सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. दोनों देशों की वायु सेनाओं के बीच डॉग फाइट छिड़ गई.

भारतीय वायु सेना के जांबाज पायलट अभिनंदन वर्धमान ने अपने मिग-21 बाइसन फाइटर जेट से पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमान को चुनौती दी और उसे मार गिराया. इस डॉग फाइट के दौरान अभिनंदन एलओसी क्रॉस करके पाकिस्तानी क्षेत्र में चले गए और उनका विमान क्रैश हो गया. पाकिस्तानी सेना ने अभिनंदन को पकड़ लिया था. लेकिन भारत के डर से दो दिन बाद उन्हें वाघा बॉर्डर के जरिए रिहा कर दिया.

पहलगाम आतंकी हमले के बमुश्किल एक हफ्ते बाद पाकिस्तानी अधिकारी के गला काटने के इशारे का वीडियो वायरल हुआ. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो में दिख रहे सैन्य अधिकारी की पहचान पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात तैमूर राहत के रूप में की. भारतीय और यहूदी समुदाय के 500 से अधिक सदस्य लंदन स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर एकत्रित हुए और पहलगाम नरसंहार के खिलाफ आवाज उठाई.

पाकिस्तानी हाई कमीशन के सामने मौजूद एक भारतीय-यहूदी प्रदर्शनकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ‘हम भारत का समर्थन करते हैं, क्योंकि हम एक ही दुश्मन का सामना कर रहे हैं: इस्लामी कट्टरपंथ. पहलगाम में जो हुआ, उसने हमें इजरायल पर हमास के हमले की याद दिला दी.’ पहलगाम हमले की दुनिया भर में व्यापक निंदा हुई. जीवित बचे लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आतंकवादियों ने हिंदू पुरुष पर्यटकों को निशाना बनाया और उन्हें गोली मार दी.

गला काटने का इशारा करने वाले अधिकारी की निंदा करते हुए दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि वह पहले अपनी गर्दन बचाए. उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ‘पाकिस्तान और क्या कर सकता है? उसके सिर पर प्रलय मंडरा रहा है. फिर भी उसके अधिकारी निर्दोष लोगों का सिर काटने की धमकी दे रहे हैं. जो लोग दूतावास के बाहर धमकी दे रहे थे, उनकी एक-एक करके पहचान की जाएगी. इंग्लैंड में भी उनसे जवाब मांगा जाएगा.’

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now