दुष्मंथा चमीरा के हाथ धोकर पीछे पड़े सुनील नरेन, गुरबाज ने भी कूटा, यूं एक ओवर में ठोके 25 रन

नई दिल्ली

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 48वां मैच अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला गया। इस मैच में दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। हालांकि, कोलकाता नाइटराइडर्स ने दूसरे ओवर में ही तेज गति से रन बनाना शुरू कर दिया। उन्होंने श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा के खिलाफ अपने हाथ खोले। केकेआर के ओपनर्स ने चमीरा को आड़े हाथ लिया।

दुष्मंथा चमीरा के ओवर में पड़े 25 रन
कोलकाता नाइटराइडर्स की पारी का दूसरा ओवर दुष्मंथा चमीरा लेकर आए थे। ओवर की शुरुआत सुनील नरेन ने छक्के के साथ की। इसके बाद ओवर की अगली बॉल वाइड रही। ओवर की दूसरी गेंद पर नरेन ने दो रन दौड़े। फिर चमीरा के ओवर की तीसरी गेंद पर नरेन ने चौका मारा। इसके बाद श्रीलंकाई गेंदबाज ने फिर वाइड बॉल डाली।

ओवर की चौथी गेंद पर नरेन ने चमीरा को फिर छक्का लगाया। इसके बाद पांचवीं बॉल पर नरेन ने स्ट्राइक रोटेट की और सिंगल लिया। चमीरा के ओवर की आखिरी बॉल पर रहमानुल्लाह गुरबाज ने चौका लगा दिया। इस तरह उनके ओवर में 25 रन आए।

दुष्मंथा चमीरा को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 75 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था। इससे पहले आईपीएल 2024 में वह कोलकाता नाइटराइडर्स का ही हिस्सा थे। जिन्होंने, सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में हराकर अपना तीसरा खिताब जीता था। इससे पहले चमीरा ने आईपीएल में 15 मैच खेले हैं और 11 विकेट लिए हैं।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now