नई दिल्ली
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल के आतंकी हमले के बाद देश में सियासी माहौल गर्म है। इसी बीच कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक ऐसी तस्वीर पोस्ट की, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिधान जैसा पहनावा दिखाया गया, लेकिन सिर गायब था। इस पोस्ट के साथ कैप्शन था, ‘जिम्मेदारी के समय गायब।’ इस तस्वीर ने सियासी हलकों में तूफान खड़ा कर दिया।
बीजेपी का पलटवार
बीजेपी ने कांग्रेस के इस कदम को ‘सिर तन से जुदा’ जैसी कट्टरपंथी मानसिकता से जोड़ा। बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि यह पोस्ट केवल राजनीतिक बयानबाजी नहीं, बल्कि मुस्लिम वोट बैंक को लुभाने और पीएम मोदी के खिलाफ उकसावे की कोशिश है। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने इसे ‘पाकिस्तान समर्थक’ कदम करार देते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय एकता को कमजोर करने की साजिश है। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने तो कांग्रेस के इस कदम को आतंकी संगठन गजवा-ए-हिंद से जोड़कर सवाल उठाए।
पाकिस्तानी नेता के रीपोस्ट ने बढ़ाया तनाव
विवाद तब और गहरा गया, जब पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद हुसैन ने कांग्रेस के इस पोस्ट को रीपोस्ट किया और इसे ‘नॉटी’ बताया। बीजेपी ने इसे कांग्रेस और पाकिस्तान के बीच ‘गहरी सांठगांठ’ का सबूत बताया। बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का यह कदम राष्ट्रीय हितों के खिलाफ है और पाकिस्तान के एजेंडे को बढ़ावा देता है।
बवाल के बाद कांग्रेस ने हटाया पोस्ट
बढ़ते विवाद और बीजेपी के तीखे हमलों के बाद कांग्रेस ने देर रात इस पोस्ट को अपने एक्स हैंडल से हटा लिया। हालांकि, पार्टी की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। कांग्रेस के कुछ नेताओं ने निजी तौर पर इसे “गलत कदम” बताया, लेकिन पार्टी नेतृत्व ने चुप्पी साध रखी है।