कांग्रेस MLA आरिफ मसूद को मिली जान से मारने की धमकी, पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने सरकार और पुलिस प्रशासन को घेरा

भोपाल

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल जिले की भोपाल मध्य विधानसभा सीट से विधायक आरिफ मसूद को जान से मारने की धमकी मिली है। इसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है और मामला गर्माते ही जा रहा है। सोशल मीडिया में वायरल हुए स्क्रीनशॉट के बाद अब कांग्रेस के नेता अपने विधायक की सुरक्षा के लिए लामबंद नजर आने लगे हैं।

प्रदेश के पूर्व सीएम और वर्तमान में राज्यसभा सासंद दिग्विजय सिंह ने सरकार और भोपाल पुलिस कमिश्नर की मंशा पर सवाल खड़े किये हैं। दिग्गी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि एमपी पुलिस को कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को जान से मारने वाली धमकी का आंकलन कर उनकी सुरक्षा बढ़ानी चाहिए। साथ ही धमकी देने वाले सचिन सूर्यवंशी के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

आरिफ मसूद को दी जान से मारने की धमकी
आपको बता दें कि भाजपा का कार्यकर्ता सचिन सूर्यवंशी के सोशल मीडिया पेज पर एक भड़काऊ पोस्ट की गई है, जिसका स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। पोस्ट में ‘मसूद’ को जान से मारने की धमकी दी गई है। कांग्रेस का दावा है कि पोस्ट उनके नेता के खिलाफ की गई है। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाए हैं कि सचिन भाजपा विधायक और फायरब्रांड नेता रामेश्वर शर्मा का करीबी है।

नेता प्रतिपक्ष ने की कार्रवाई की मांग
इस पूरे मामले पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि विधायक आरिफ मसूद को जान से मारने की धमकी मिलना अत्यंत निंदनीय और चिंताजनक है। सिंघार ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को धमकाना सीधे लोकतंत्र पर हमला है। मैं इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं और मांग करता हूं कि सरकार तत्काल दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। कांग्रेस ने इस घटना को तूल देते हुए आरोप लगाए हैं कि उनके नेताओं के खिलाफ षडयंत्र रचे जा रहे हैं, वो जल्दी ही इसका खुलासा करेंगे।

वहीं, भाजपा ने भी इस मामले में पलटवार किया है। बीजेपी के नेताओं ने कहा है कि कांग्रेस सबूतों को सार्वजनिक करें। भाजपा नेताओं का कहना है कि कांग्रेस पार्टी को प्रचार प्रसार के लिए ऐसी हल्की बात नहीं करनी चाहिए। अगर कोई प्रमाण है तो उन्हें उसे सार्वजनिक करना चाहिए। लेकिन सिर्फ राजनीति करने के लिए इस तरह की बातें की जा रही है।

क्या है पूरा मामला
दरअसल, सोशल मीडिया में सचिन सूर्यवंशी नाम के सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट वारयल हो रहा है। इसमें लिखा है ‘मैं कल मसूद को मार दूंगा.’ देशहित में मरना पसंद है मुझे, जो भी नरसंहार हुआ है, उसके लिए देशद्रोहियों को मारूंगा जो सपोर्ट कर रहे हैं।’ साथ ही, पोस्ट में आगे सवाल किया गया है कि ‘मुझे जेल से छुड़ाने की जिम्मेदारी कौन लेगा?’ इसके बाद से प्रदेश में सियासत गर्मा गई है।

सिंधिया के करीबी ने कहा पाकिस्तानी एजेंट
जहां एक शख्स ने कांग्रेस विधायक को जान से मारने की धमकी दी है। वहीं, दूसरी तरफ सिंधिया के करीबी बीजेपी नेता ने पाकिस्तानी एजेंट कहा है। इतना ही नहीं सिंधिया के करीबी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य कृष्णा घाड़गे ने मसूद को चोर भी कहा है।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now