इजरायल ने दिया हूतियों के मिसाइल अटैक का जवाब, यमन की होदेइदाह पोर्ट सिटी पर भयंकर बमबारी

सना

इजरायल ने यमन के होदेइदाह पोर्ट पर बमबारी की है। इजरायल ने यमन में यह हमला हूती विद्रोहियों की ओर से तेल अवीव स्थित उसके मुख्य एयरपोर्ट पर मिसाइल हमले के बाद किया है। रविवार को यमन के हूतियों ने इजरायल में बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया था। इजरायली सरकार ने इस हमले का कड़ा जवाब देने की बात कही थी। हमले के एक दिन बाद सोमवार को इजरायल की एयरफोर्स ने यमन में बमबारी की है और हूतियों के कई अहम ठिकानों को निशाना बनाने का दावा किया है।

इजरायली हमलों से यमन में नुकसान की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। हालांकि हमलों की तस्वीरों से यमन में बड़ी तबाही का अंदेशा है। हमले के बाद सामने आई वीडियो और तस्वीरों में पोर्ट पर आग का एक बड़ा गोला और आसमान में धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है। आसमान में दिखते आग के गोले को देखकर साफ है कि यमन में बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है।

इजरायली पीएम का सख्त कार्रवाई का ऐलान
यमन के हूती विद्रोहियों ने रविवार को इजरायल के एयर डिफेंस को तोड़ते हुए इजरायल से हमला किया। ये मिसाइल इजरायल के बेन गुरियन हवाई अड्डे के पास गिरी। इसने जमीन में 25 फीट गहरा गड्ढा कर दिया। मिसाइल के देश के बेहद संवेदनशील क्षेत्र में गिरने से सरकार में खलबली मच गई। इसके बाद हूती विद्रोहियों ने कहा कि वे इजरायल के हवाई अड्डों को बार-बार निशाना बनाकर उसकी हवाई नाकाबंदी करेंगे।

हूतियों के हमले और धमकी के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हूतियों से इसका बदला लिया जाएगा। इसके बाद सोमवार को इजरायल की ओर से जवाबी हमले हुए हैं। हूती विद्रोही अक्टूबर, 2023 से इजरायल पर हमले कर रहे हैं। इजरायल पर मिसाइल दागने के साथ-साथ लाल सागर में भी हूतियों ने इजरायली जहाजों को निशाना बनाया है। हूतियों का कहना है कि वे गाजा में फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए ये कर रहे हैं।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now