इस्लामाबाद
पाकिस्तान के मशहूर प्रोफेसर और भविष्यवक्ता गनी जावेद ने देश की सियासत, विदेश नीति, आर्थिक हालात और जंग के खतरे को लेकर कई भविष्यवाणियां की हैं। प्रोफेसर गनी जावेद ने रऊफ कलासरा के यूट्यूब चैनल पर दावा किया है कि देश की सियायत में चुनाव के कुछ महीने उथल पुथल हो सकती है। साथ ही अगले साल पाकिस्तान को जंग जैसे हालात का सामना भी करना पड़ सकता है। ये पड़ोसी भारत, अफगानिस्तान या ईरान हो सकते हैं। प्रोफेसर गनी ने कहा कि पाकिस्तान के सामने लगातार कुछ ना कुछ वाकये पेश आते रहेंगे।

प्रोफेसर गनी ने कहा कि उन्होंने पहले ही जनवरी में कुछ हलचल होने की बात कही थी। ईरान और पाकिस्तान के बीच ये तनाव दिखा, जब दोनों देशों ने एक-दूसरे की जमीन पर मिसाइलें दागीं। हालंकि ये खतरा टल गया और दोनों देशों ने बातचीत से चीजें निपटा लीं लेकिन अगल साल मार्च में पाकिस्तान पर युद्ध जैसा खतरा है। मार्च, 2025 में कोई पड़ोसी देश पाकिस्तान से उलझ सकता है और हालात जंग जैसे हो सकते हैं। प्रोफेसर गनी ने अगले साल पाकिस्तान के लिए ये खतरा जरूर बताया है लेकिन किस देश से उसका टकराव होगा ये नहीं बताया है। इसमें भारत, अफगानिस्तान या ईरान हो सकते हैं।
इमरान खान फिर आ सकते हैं सत्ता में
प्रोफेसर गनी ने कहा कि इस साल जून में पाकिस्तान के हालात बहुत अच्छे हो जाएंगे। जून में एक प्लेनेट की वजह से अच्छी चीजें होगीं, जिसमें कुछ नए निर्माण और अच्छी पॉलिसी शामिल रहेंगी। ये प्लेनेट 24 मई को आ रहा है, जिससे जून में चीजें अच्छी होंगी। पाकिस्तान के इलेक्शन पर प्रोफेसर ने कहा कि चुनाव को लेकर कोई खास खतरा नहीं है। उम्मीद है कि इलेक्शन अमन चैन से हो जाएंगे। इलेक्शन के बाद कुछ उथल पुथल हो सकती है क्योंकि इस साल मई में इमरान का सत्ता योग बन रहा है। भले ही अब ये ज्यादातर लोगों को अजीब लगे लेकिन यही होना चाहिए। उनको मई के महीने में सत्ता मिलनी चाहिए। प्रोफेसर ने कहा कि इमरान खान के लिए आसानी होना शुरू हो गई है, जो अक्टूबर 2024 तक रहेगी। सितंबर-अक्टूबर में फिर से उनको कुछ मुश्किल हो सकती है लेकिन फिलहाल उनके सामने जो रुकावटें हैं, वो टूटेंगी। उनके लिए चीजें आसान होंगी।

