16.4 C
London
Monday, August 11, 2025
Homeअंतराष्ट्रीय'हिंसा में शामिल होने वालो पछताओगे...', ब्रिटिश PM ने दंगाइयों को दी...

‘हिंसा में शामिल होने वालो पछताओगे…’, ब्रिटिश PM ने दंगाइयों को दी चेतावनी

Published on

नई दिल्ली,

ब्रिटेन में दक्षिणपंथी अप्रवासी विरोधी हिंसाओं के दौरान 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. बीते कुछ दिनों में यहां दक्षिणपंथी समूहों से जुड़ी हिंसक झड़पें और अशांती बढ़ी है. प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने अधिकारियों से ‘चरमपंथियों’ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है. लेबर पार्टी की सरकार बनने के बाद से ही यहां देशभर में हिंसा हो रही है. ब्रिटिश पीएम ने राइटर्स को चेतावनी भी दी और कहा कि हिंसा में लेने वाले लोग पछताएंगे.

ब्रिटेन के लिवरपूल, हल, ब्रिस्टल, लीड्स, ब्लैकपूल, स्टोक-ऑन-ट्रेंट, बेलफ़ास्ट, नॉटिंघम और मैनचेस्टर में शनिवार को हिंसक घटनाएं देखी गईं, जहां हिंसक भीड़ पत्थरबाजी करते देखा गया. वे शरणार्थियों के लिए बने होटल पर पत्थर फेंक रहे हैं, दुकानों पर हमले कर रहे हैं, और आगजनी कर रहे हैं. इसकी वजह से कई क्षेत्रों में पुलिस और हिंसक भीड़ के बीच भी झड़पें देखी गई.

हिंसा को काबू करने के लिए पुलिस को खुली छूट
देशभर में बढ़ती हिंसा के बीच शनिवार को पीएम स्टारमर ने एक हाई लेवल मीटिंग भी बुलाई थी. इस दौरान उन्होंने अपनी पुलिस को पूरा समर्थन दिया था और हिंसा को काबू करने के लिए जो भी जरूरत हो, करने का निर्देश दिया था.ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा, “जो पुलिस पर हमला कर रहे हैं, स्थानीय व्यवसायों को बाधित कर रहे हैं और समुदायों को डराकर नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं”, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा था.

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता… अलग चीज है- पीएम
ब्रिटिश पीएम का कहना है, “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार और हमने जो हिंसक अव्यवस्था देखी है, वे दो बहुत अलग चीजें हैं.” उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की हिंसा के लिए कोई बहाना नहीं है और उन्होंने दोहराया कि सरकार हमारी सड़कों को सुरक्षित रखने के लिए सभी जरूरी कार्रवाई करने के लिए पुलिस का समर्थन करती है.”

ब्रिटेन में क्यों हो रही हिंसा?
उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड में तीन लड़कियों की हत्या के बाद, इमिग्रेशन विरोधी प्रदर्शनकारियों और इसका काउंटर करने वाले प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों के बाद ब्रिटेन में हिंसा हो रही है. देशभर में अशांति है, पत्थरबाजी और आगजनी आम हो गई है. ब्रिटिश पुलिस की तरफ से चेतावनी भी दी गई है कि आने वाले समय में और भी हिंसा होने की संभावना है.मीडिया से बातचीत में पीएम स्टारमर ने कहा कि गिरफ्तारियां होंगी, आरोप लगाए जाएंगे और दोषसिद्धि होगी, “चाहे इसके पीछे कोई भी कारण हो.” प्रधानमंत्री ने विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों को चेतावनी देते हुए कहा, “इसमें शामिल होने वालों आपको पछतावा होगा.”

Latest articles

रक्षाबंधन के पावन पर्व पर लापता हुई युवती

भाई की ढूंढ–ढूंढ कर हालात हुई खराबसिविल जज की तैयारी कर रही थी lरानी...

रेल टिकट बुक करते समय मोबाइल नंबर देना है फायदेमंद

भोपाल।रेल टिकट बुक करते समय मोबाइल नंबर देना है फायदेमंद,यात्रियों को रेल यात्रा...

भोपाल सेंटर जेल में राखी का पर्व, बहनों ने बांधा अपने बंदी भाइयों को राखी

भोपाल।भोपाल सेंटर जेल में राखी का पर्व, बहनों ने बांधा अपने बंदी भाइयों...

More like this

डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ युद्ध जारी मेक्सिको को 90 दिन की मोहलत जानें क्या है मामला

डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ युद्ध जारी मेक्सिको को 90 दिन की मोहलत जानें क्या...

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी जापान में 20 लाख लोग निकाले गए

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी!...