16.3 C
London
Wednesday, November 12, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयशहबाज ने अचानक क्यों टाला मलेशिया दौरा, भारत के हमले का अंदेशा...

शहबाज ने अचानक क्यों टाला मलेशिया दौरा, भारत के हमले का अंदेशा या मुनीर से भीरतघात का डर? क्या है असली वजह

Published on

इस्लामाबाद

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मलेशिया का अपना आधिकारिक दौरा रद्द कर दिया है। शरीफ का शुक्रवार को मलेशिया जाना तय था लेकिन उन्होंने रविवार को इसे टालने का फैसला लिया। मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने सोमवार को बताया कि शरीफ नहीं आ रहे हैं। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात हैं। ऐसे में शरीफ ने अपना विदेश दौरा टाल दिया है। अनवर इब्राहिम ने कहा कि वह शरीफ के दौरा टालने की स्थिति को समझते हैं क्योंकि मौजूदा वक्त में पाकिस्तान का भारत से तनाव है। उन्होंने दोनों देशों में जल्दी ही चीजें बेहतर होने की उम्मीद जताई है।

Trulli

पाकिस्तान के पीएम कार्यालय की ओर से बताया गया है कि कि शरीफ ने रविवार को मलेशिया के पीएम से फोन पर बात की। इस दौरान उन्होंने मलेशिया का दौरा कर पाने में असमर्थता जताई। शरीफ ने कहा कि वह इस साल के आखिर में मलेशिया का दौरा करेंगे। इसके बाद सोमवार को मलेशियाई पीएम अनवर इब्राहिम ने इस संबंध में बयान जारी किया और उम्मीद जताई कि भारत-पाक में चीजें ठीक हो जाएंगी। शरीफ के दौरा रद्द करने के बाद कई तरह की बातें कही जा रही हैं, ऐसा भी दावा है कि उनके देश से बाहर ना जाने की वजह भारत के हमले से ज्यादा अंदरूनी है।

क्या घर में भी शरीफ को है डर!
कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने एक बड़े हमले को अंजाम देते हुए 26 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। इस हमले का आरोप भारत ने पाकिस्तान में पनाह पाने वाले आतंकियों पर लगाया है। भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए गए हैं और पहलगाम के गुनाहगारों को सबक सिखाने की बात कही गई है। पाकिस्तान की ओर से कहा जा चुका है कि उनको भारत के हमले की खुफिया जानकारी मिल रही है। ऐसे में एक वजह ये लगती है कि भारत के हमले के अंदेशे को देखते हुए शहबाज शरीफ ने इस दौरे को टाल दिया है।

पाकिस्तान के अंदरूनी हलकों में शहबाज शरीफ के मलेशिया दौरा टालने को लेकर एक और चर्चा भी है। पाकिस्तान के कई लोगों ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि शायद पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर के डर से शहबाज विदेश नहीं जा रहे हैं। दरअसल मुनीर ने बीते कुछ दिनों में, खासतौर से पहलगाम के बाद खुद को पाकिस्तान के सर्वेसर्वा की तरह पेश किया है। ऐसे में अपुष्ट सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि शहबाज को पाक आर्मी चीफ के युद्ध के माहौल का हवाला देते हुए सत्ता अपने हाथ में लेने का डर है। हालांकि इन दावों के पक्ष में आधिकारिक कुछ भी सामने नहीं है लेकिन पाकिस्तान में सेना के सत्ता कब्जाने के इतिहास को देखते हुए ऐसे दावों को हवा मिल रही है।

Latest articles

प्रदेशभर के सभी डेमों पर सुरक्षा की होगी जांच, 6 दिन में एस्टीमेट बनाएं अधिकारी, केरवा डेम का नवीनीकरण 5 माह में करें पूरा—...

— केरवा डैम निरीक्षण करने पहुंचे जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, अधिकारियों को दिए...

नगर निगम भोपाल में सहायक यंत्रियों के पदों की भर्ती प्रक्रिया पर रोक

भोपाल ।नगरीय विकास एवं आवास विभाग के राजपत्र में सहायक यंत्री,द्वितीय श्रेणी के पदों...

गुजरात में फैक्ट्री विस्फोट से तीन की मौत, 24 घायल आसपास की कंपनियों को भी भारी नुकसान

गुजरात ।गुजरात के भरूच जिले के दहेज स्थित एक रासायनिक फैक्ट्री में हुए भीषण...

15 नवंबर से टोल प्लाजा पर बड़ा बदलाव

नई दिल्ली।देशभर के हाईवे यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। केंद्र सरकार ने टोल...

More like this

🇮🇳 गुजरात ATS ने पाक के बायोटेरर नेटवर्क का किया पर्दाफाश, देश में तबाही मचाने की थी साजिश

गुजरात ATS (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड) ने पाकिस्तान के एक बड़े बायोटेरर (Bioterror) नेटवर्क का...

Russia Cruise Missile 9M729:रूस की मिसाइल 9M729 कितनी खतरनाक? जानें अमेरिका से क्यों हुआ था विवाद और नाटो को क्यों है डर

Russia Cruise Missile 9M729:रूस की सबसे विवादास्पद और खतरनाक मानी जाने वाली क्रूज़ मिसाइल...