13.4 C
London
Sunday, November 9, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयक्या चीन-PAK के J-31 को 'Checkmate' कर पाएगा रूसी फाइटर जेट, भारत...

क्या चीन-PAK के J-31 को ‘Checkmate’ कर पाएगा रूसी फाइटर जेट, भारत को मिला ऑफर!

Published on

नई दिल्ली,

रूस को उम्मीद है कि भारत उसका लेटेस्ट सिंगल इंजन स्टेल्थ फाइटर जेट Su-75 चेकमेट खरीदेगा. ऑफर यह भी है कि भारत चाहे तो अपने यहां मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत इस अत्याधुनिक फाइटर जेट का निर्माण कर सकता है. रूस भारत के साथ इस फाइटर जेट के निर्माण और खरीद को लेकर बड़े समझौते की दरकार में है. हालांकि, अभी तक भारत की तरफ से इस फाइटर जेट को लेकर कोई आधिकारिक बयान या रुचि नहीं दिखाई गई है.

असल में Su-75 रूस के पुराने स्टेल्थ फाइटर जेट Su-57 का ही अपग्रेडेड वर्जन है. रूस ने 2021 में एक रक्षा प्रदर्शनी में नए फाइटर जेट को दिखाया था. भारत में पिछले साल हुए एयरो इंडिया शो में भी इस फाइटर जेट को दिखाया गया था. रूस को यह उम्मीद भी है कि भारत के अलावा इस फाइटर जेट को अर्जेंटीना, वियतनाम और ईरान भी खरीद सकते हैं. इसके अलावा अफ्रीकी देशों ने भी इस जेट में अपनी रुचि दिखाई है.

फिलहाल Su-75 चेकमेट बनाया जा रहा है. पहली उड़ान इस साल किसी भी समय संभव है. जबकि रूस इसे अपनी सेनाओं को 2026-27 में डिलिवर करने की प्लानिंग बना चुका है. इसकी मुख्य प्रतियोगिता अमेरिका के F-35 Lightning और चीन के शेनयांग FC-31 से होगी. FC-31 को ही J-31 कहते हैं. इसी प्लेन को चीन, पाकिस्तान को दे रहा है.

स्पीड के मामले में चीन के फाइटर जेट से बेहतरीन, पर AMCA बेस्ट
Su-75 चेकमेट का कॉकपिट ग्लास का का होगा. हेड-अप डिस्प्ले होगा. इसमें दो 35 सेंटीमीटर बड़े मल्टी-फंक्शनल एलसीडी डिस्प्ले होंगे. ये फाइटर जेट अपने साथ 7 टन के हवा से हवा में और हवा से सतह पर मार करने वाले हथियारों को लेकर उड़ान भर सकेगा. इसकी स्पीड 2222 से 2469 km/hr होगी.

अगर पाकिस्तान को मिलने वाले चीनी J-31 की बात करें तो रूसी फाइटर जेट उससे ज्यादा तेजी से उड़ान भरने में सक्षम होगा. पाकिस्तानी फाइटर जेट 2205.08 km/hr की स्पीड से उड़ान भर सकता है. अगर भारत द्वारा विकसित किए जा रहे AMCA (Advance Medium Combat Aircraft) की बात करें तो वह 2600 km/hr की स्पीड से उड़ान भरेगा.

रेंज में भी रूस और भारत के फाइटर से पीछे है चीन का जेट
चीन और पाकिस्तान का J-31 स्टेल्थ फाइटर जेट अधिकतम 1900 किलोमीटर की रेंज रखता है. जबकि रूसी फाइटर जेट सू-75 चेकमेट की रेंज 3000 किलोमीटर बताई जा रही है. वहीं भारतीय AMCA की रेंज 3240 किलोमीटर होगी. Su-75 Checkmate, FC-31/J-31 और AMCA तीनों ही फाइटर जेट को सिर्फ एक ही पायलट उड़ाएगा.

हथियारों के जखीरे और अन्य डिटेल्स की जानकारी नहीं
रूस के Su-75 Checkmate फाइटर जेट में किस प्रकार और कितने तरह के हथियार लग सकते हैं, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है. साथ ही यह जानकारी भी नहीं है कि उसका आकार, वजन, ऊंचाई वगैरह कितनी है. लेकिन इतना तो तय है कि चीन और पाकिस्तान का FC-31/J-31 रूसी फाइटर से कमतर होगा. भारत का AMCA इन दोनों फाइटर जेट्स की तुलना में कहीं ज्यादा बेहतर, एडवांस, घातक और तेज होगा.

Latest articles

इतिहास रचा! 11 गेंदों में 8 छक्के, मेघालय के बल्लेबाज़ आकाश कुमार ने जड़ा सबसे तेज़ अर्धशतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड

रणजी ट्रॉफी 2025-26 के प्लेट ग्रुप में मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के बीच चल...

उत्तराखंड को पीएम मोदी का ₹8,100 करोड़ का तोहफ़ा! रजत जयंती पर किया विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

उत्तराखंड के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

More like this

Russia Cruise Missile 9M729:रूस की मिसाइल 9M729 कितनी खतरनाक? जानें अमेरिका से क्यों हुआ था विवाद और नाटो को क्यों है डर

Russia Cruise Missile 9M729:रूस की सबसे विवादास्पद और खतरनाक मानी जाने वाली क्रूज़ मिसाइल...