अहमदाबाद।
गुजरात में पंचायत चुनाव के लिए मतदान शुरू,गुजरात में पंचायत चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। काउटिंग 25 जून को होगी। राज्य में 8,326 ग्राम पंचायतें हैं। इनमें से 751 ग्राम पंचायतों में निर्विरोध चुनाव हो गए है।
चुनाव में कुल 3656 सरपंच, 16224 पंचायत सदस्य चुनने के लिए 81 लाख मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उधर महीसागर में मतदान करने के लिए जा रहे लोग एक बड़े सड़क हादसे का शिकार हो गए। 15 लोगों से भरी जीप की एक ट्रक के टक्कर हो गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 घायल हो गए।
यह भी पढ़िए: भेल लेडिस क्लब ने बनाया योग दिवस