8.3 C
London
Thursday, October 30, 2025
Homeराजनीतिभाजपा का सवाल- सोनिया, राहुल गांधी 76% के हिस्सेदार,पूछताछ किससे होगी?

भाजपा का सवाल- सोनिया, राहुल गांधी 76% के हिस्सेदार,पूछताछ किससे होगी?

Published on

नई दिल्ली

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ का दौर जारी है। इसे लेकर हो रहे कांग्रेस पार्टी के प्रदर्शन पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है। भाजपा ने सवाल किया है कि मामले में पूछताछ क्यों नहीं होनी चाहिए? मंगलवार को सोनिया दूसरी बार प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुई हैं। इससे पहले पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से भी ED के अधिकारी पूछताछ कर चुके हैं।

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि गबन में शामिल लोगों को सवालों के जवाब देने होंगे। उन्होंने कहा, ‘पहले राहुल गांधी भी कटघरे में खड़े थे। वह भी गए थे ईडी के पास प्रस्तुत होने के लिए और आज सोनिया जी जा रही हैं। स्वभाविक है, 5 हजार करोड़ का गबन अगर देश में हुआ है, 5 हजार करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के आरोप सोनिया जी और राहुल जी के ऊपर हैं, तो स्वभाविक रूप से पूछताछ भी उन्हीं से होगी।’

पात्रा ने कहा, ‘आप सभी को पता है कि नेशनल हेराल्ड मामले में 76 प्रतिशत का स्टेकहोल्डर यंग इंडिया कंपनी में सोनिया जी और राहुल जी हैं। अगर अगर सोनिया जी और राहुल जी 75 फीसदी से भी अधिक के स्टेकहोल्डर्स हैं, तो पूछताछ किससे होगी।’ साथ ही भाजपा ने कांग्रेस के प्रदर्शन को ड्रामा बताया है। प्रवक्ता ने कहा कि सत्याग्रह का जो ड्रामा कांग्रेस कर रही है यह भी पूरा देश देख रहा है।

भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष से मामले के मुख्य साजिशकर्ता का नाम बताने की मांग की है। पार्टी ने कहा, ‘नेशनल हेराल्ड केस में पांच हजार करोड़ मामले का गबन हुआ है। पूरा मामला कोर्ट में गया है, इस मामले पर आज सोनिया जी से पूछताछ भी हो रही है। सोनिया जी आज स्वीकार करने की आवश्यकता है कि किस प्रकार से ये षड्यंत्र रचा गया था, कौन मुख्य षड्यंत्रकर्ता है।’ इधर, कांग्रेस लगातार सरकार पर बदले की राजनीति करने के आरोप लगा रही है। पार्टी के शीर्ष नेताओं से पूछताछ के विरोध में नेताओं और कार्यकर्ताओं जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

Latest articles

पहले ही दिन गोवा, दिल्ली और हैदराबाद की फ्लाइट्स हुईं फुल

भोपाल ।सतना/हवाई पट्टी नगर। विंटर सीजन की शुरुआत के साथ ही सतना एयरपोर्ट से...

खजुराहो से दिल्ली और बनारस के लिए इंडिगो की सीधी फ्लाइट शुरू

भोपाल ।अब खजुराहो से दिल्ली और बनारस के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू हो...

नर्स की सड़क हादसे में मौत

भोपाल ।भोपाल की 25 वर्षीय नर्स वर्षा लोधी का विदिशा में सड़क हादसे में...

नगर सलाहकार समिति की बैठक

भेल भोपाल ।मंगलवार को नगर सलाहकार समिति की बैठक क्षितिज भवन के सभागार में...

More like this

कौन हैं Rivaba Jadeja? क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी क्यों बन सकती हैं गुजरात में मंत्री?

गुजरात की राजनीति में इस समय भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा...