11.6 C
London
Wednesday, October 29, 2025
Homeखेलमुंबई इंडियंस के कोच ने किया कोहली का सपोर्ट, बोले- जल्द दहाड़ेगा...

मुंबई इंडियंस के कोच ने किया कोहली का सपोर्ट, बोले- जल्द दहाड़ेगा उनका बल्ला

Published on

श्रीलंका के पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने ने कहा कि भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बेहतरीन खिलाड़ी हैं और वह लंबे समय से चली आ रही अपनी खराब फॉर्म से उबरने में सक्षम हैं। कोहली और पूर्ण फिटनेस हासिल करने वाले केएल राहुल ने एशिया कप के लिए भारत की 15 सदस्य टीम में वापसी की है। एशिया कप दुबई और शारजाह में 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच खेला जाएगा।

कोहली पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्होंने नवंबर 2019 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई शतक नहीं लगाया है। यह स्टार बल्लेबाज इंग्लैंड दौरे में सभी प्रारूपों की छह पारियों में केवल 76 रन बना पाया था। उन्होंने इस बीच पिछले साल स्थगित किए गए पांचवें टेस्ट मैच, दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और इतने ही टी20 में भाग लिया था। इस पूर्व कप्तान को वेस्टइंडीज दौरे और जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली वनडे श्रृंखला के लिए विश्राम दिया गया था।

जयवर्धने ने ‘आईसीसी रिव्यू’ के कार्यक्रम में कहा, ‘विराट अभी जिस दौर से गुजर रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं। मेरा मानना है कि विराट के पास इस दौर से बाहर निकलने के लिए सभी साधन हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि वह इस खराब दौर से उबरने में सफल रहेंगे। फॉर्म अस्थायी होती है जबकि आपका कौशल स्थायी।’ राहुल कोविड-19 के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 श्रृंखला में नहीं खेल पाए थे। उनकी एशिया कप के लिए उप कप्तान के रूप में वापसी हुई है।

जयवर्धने का मानना है कि लंबे समय से मैच नहीं खेलने के कारण राहुल को परेशानी हो सकती है। उन्होंने कहा, ‘यह (राहुल का कम क्रिकेट खेलना) भारत के लिए चिंता का विषय हो सकता है। वह इंडियन प्रीमियर लीग के बाद बाहर थे। ऐसे में उनके लिए क्रीज पर समय बिताना महत्वपूर्ण होगा।’ जयवर्धने ने कहा, ‘उन्हें जितना जल्दी मैच खेलने को मिले और वह जितना समय क्रीज पर बिताते हैं उससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। इससे उन्हें और राष्ट्रीय टीम को फायदा मिलेगा।’

श्रीलंका के इस पूर्व कप्तान का मानना है कि अगर राहुल वापसी पर प्रभाव नहीं छोड़ पाते हैं तो भारत को रोहित शर्मा के साथ बाएं हाथ के किसी बल्लेबाज विशेषकर ऋषभ पंत को पारी का आगाज करने के लिए भेजना चाहिए। पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई में दो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में पारी की शुरुआत की थी। जयवर्धने ने कहा, ‘उन्होंने (पंत) भले ही घरेलू स्तर पर पर्याप्त मौकों पर पारी की शुरुआत नहीं की हो लेकिन वह ऐसा करने में सक्षम है। वह किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करें आप उनका खेल नहीं बदल सकते। वह नैसर्गिक खिलाड़ी हैं और पारी का आगाज करने के लिए वह एक विकल्प हो सकते हैं।’

Latest articles

छठ पूजा महोत्सव पर पूजा दीक्षित के सुमधुर गीत ने बांधा शमां

भेल भोपाल ।डॉ. राजेन्द्र प्रसाद भोजपुरी संस्था के अध्यक्ष पुरूषोत्तम सिंह ने छठ पूजा...

अयोध्या नगर से बस सेवा शुरू नहीं

भेल भोपाल।राजधानी भोपाल के अयोध्या नगर से कजलीखेड़ा के बीच सीधी बस सेवा अब...

बीएचईएल अतिथि गृह शिवालिक अतिथि गृह में नवीनीकृत फव्वारे का लोकार्पण

भेल हरिद्वार ।बीएचईएल उपनगरी के सेक्टर-3 स्थित शिवालिक अतिथि गृह में, फव्वारे के नवीनीकरण...

गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज का पांचवां निशुल्क अखिल भारतीय युवा युवती परिचय सम्मेलन देवास में

भोपाल ।अखिल भारतीय महा सभा एवं मध्य प्रदेश प्रांतीय इकाई के सानिध्य में देवास...

More like this

टीम इंडिया में चयन न होने पर सरफराज खान ने तोड़ी चुप्पी! दिया सिर्फ एक शब्द का जवाब, खिलाड़ियों ने भी किया सपोर्ट

भारतीय क्रिकेट टीम में जगह न मिलने पर लगातार नजरअंदाज किए जा रहे युवा...

रोहित शर्मा की शतकीय पारी से भारत की जीत

नई दिल्ली।रोहित शर्मा की शानदार सेंचुरी और विराट कोहली की रिकॉर्ड तोड़ पारी की...

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का आगाज़: पर्थ में पहला मुकाबला, ऑस्ट्रेलिया ने चुनी गेंदबाजी

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का आगाज़: पर्थ में पहला मुकाबला, ऑस्ट्रेलिया ने चुनी गेंदबाजीपर्थ। भारत...