1.9 C
London
Sunday, January 11, 2026
Homeखेलजो आज तक कोई भारतीय नहीं कर पाया था, विराट कोहली ने...

जो आज तक कोई भारतीय नहीं कर पाया था, विराट कोहली ने वो कारनामा कर दिया

Published on

मुंबई:

विराट कोहली जब भी मैदान पर उतरते हैं, वो कोई न कोई रिकॉर्ड बना ही देते हैं। वह टी20 क्रिकेट में 13000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यह कमाल आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के मैच में किया। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच से पहले विराट के नाम 402 मैच की 385 पारी में 12983 रन थे। तीसरे ओवर में ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ चौका मारकर उन्होंने अपने 13000 रन पूरे किए।

13000 रन बनाने वाले विराट 5वें बल्लेबाज
विराट कोहली से पहले चार बल्लेबाजों के नाम इस फॉर्मेट में 13 हजार रन थे। वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के अलावा इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स, पाकिस्तान के शोएब मलिक और वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड भी 13 हजार रन बना चुके हैं। गेल एकमात्र बल्लेबाज बल्लेबाज हैं, जिनके नाम 14 हजार से ज्यादा रन हैं। हालांकि सबसे कम पारी में यहां तक पहुंचने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने 381 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाया था। विराट कोहली ने 386 पारियों में यह मुकाम हासिल किया।

टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
14562 – क्रिस गेल
13610 – एलेक्स हेल्स
13557 – शोएब मलिक
13537 – कीरोन पोलार्ड
13050 – विराट कोहली

29 गेंदों पर विराट ने ठोकी फिफ्टी
विराट कोहली इस मुकाबले में बेहतरीन लय में थे। दूसरे ओवर में उन्हें दीपक चाहर के खिलाफ चौका मारा। फिर तीसरे ओवर में ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर बैक टू बैक चौका लगाया। जसप्रीत बुमराह की गेंद पर तो विराट ने छक्का लगा दिया। 29 गेंदों पर उन्होंने अपनी फिफ्टी पूरी की। उनके बल्ले से 67 रनों की पारी निकली। 14वें ओवर की पहली गेंद पर विराट को हार्दिक पंड्या ने आउट किया। 42 गेंदों की पारी में आरसीबी के पूर्व कप्तान ने 8 चौके और 2 छक्के मारे।

 

Latest articles

जयपुर में ‘मौत’ बनकर दौड़ी तेज रफ़्तार ऑडी! रईसजादे की रेसिंग ने उजाड़ा घर, 1 की मौत, 4 की हालत नाजुक

गुलाबी नगरी जयपुर का मानसरोवर इलाका शुक्रवार की रात एक खौफनाक मंजर का गवाह...

भेल में वेडर डेवलपमेंट प्रोग्राम

भोपाल, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, भोपाल ने एक स्ट्रक्चर्ड वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम के ज़रिए...

सीबीओए सीपीएल 5वां क्रिकेट लीग प्रतियोगिताभोपाल रीजनल ऑफिस विजेता, रायपुर उपविजेता रही

भोपाल. राजधानी के अंकुर मैदान पर शनिवार को सीबीओए सीपीएल की 5वीं क्रिकेट लीग...

विश्व हिंदी दिवस पर बीएचईएल में प्रभागीय काव्य गोष्ठी का आयोजन

हरिद्वार, 10 जनवरी: राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बीएचईएल, हरिद्वार के तत्वावधान में, विश्व हिंदी दिवस...

More like this