16.3 C
London
Wednesday, November 12, 2025
Homeखेलहमारी ताकत झेल नहीं पाओगे… UAE ने पाकिस्तान को दिखाया ठेंगा, इधर...

हमारी ताकत झेल नहीं पाओगे… UAE ने पाकिस्तान को दिखाया ठेंगा, इधर इंग्लैंड ने भारत को दिया IPL पर बड़ा ऑफर

Published on

नई दिल्ली:

जंग की स्थिति को देखते हुए एक ओर जहां पाकिस्तान के पाकिस्तान सुपर लीग को यूएई में कराने के ऐलान के बावजूद ठेंगा मिला तो दूसरी ओर इंडियन प्रीमियर लीग के लिए ऑफर आने लगे हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को बीच में ही रोक दिया है। अभी 16 मैच बाकी हैं। इंग्लैंड अब टूर्नामेंट के बाकी मैचों की मेजबानी कर सकता है। बीसीसीआई पहले भारत में ही बाकी मैच कराना चाहता है, अगर सुरक्षा ठीक रही तो। लेकिन इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा है कि अगर उनसे पूछा जाए तो वे मेजबानी करने को तैयार हैं।

Trulli

ईसीबी के चीफ एग्जीक्यूटिव रिचर्ड गोल्ड ने कहा कि वे बीसीसीआई की मदद करेंगे। आईपीएल को अभी एक हफ्ते के लिए रोका गया है। ऐसा 10 टीमों, ब्रॉडकास्टर और फैंस से बात करने के बाद किया गया है। सभी को खिलाड़ियों की सुरक्षा की चिंता थी। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सुझाव दिया है कि आईपीएल को इंग्लैंड में ही पूरा कर लिया जाए। इससे भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वहीं रुक सकते हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद बीसीसीआई यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल को रोक दिया है। अभी 16 मैच बाकी हैं। इंग्लैंड अब आईपीएल के बाकी मैचों की मेजबानी कर सकता है। बीसीसीआई चाहता है कि बाकी मैच भारत में ही हों, अगर सुरक्षा ठीक रही तो। लेकिन ईसीबी ने कहा है कि अगर उनसे पूछा जाए तो वे मदद करने को तैयार हैं। आईपीएल को अभी एक हफ्ते के लिए रोका गया है। टीमों, ब्रॉडकास्टर और फैंस से बात करने के बाद यह फैसला लिया गया। सभी को खिलाड़ियों की सुरक्षा की चिंता थी। माइकल वॉन ने कहा है कि आईपीएल को इंग्लैंड में ही पूरा कर लेना चाहिए। इससे भारतीय खिलाड़ी टेस्ट सीरीज के लिए वहीं रुक सकते हैं।

ईसीबी के चीफ एग्जीक्यूटिव रिचर्ड गोल्ड ने कहा, ‘हम बीसीसीआई की मदद करेंगे, जहां तक हो सकेगा।’ इसका मतलब है कि इंग्लैंड आईपीएल के बाकी मैचों की मेजबानी करने को तैयार है, अगर बीसीसीआई उनसे मदद मांगे तो। आईपीएल को कब कराया जाए, यह एक बड़ी समस्या है। अगर भारत के टेस्ट दौरे से पहले टूर्नामेंट कराना है, तो बीसीसीआई, ईसीबी और इंग्लैंड के मैदानों को जल्दी से समझौता करना होगा। अभी इंग्लैंड में घरेलू क्रिकेट चल रहा है, जिससे दिक्कत हो सकती है।

एक और तरीका है कि आईपीएल के मैचों को सितंबर में एशिया कप के दौरान कराया जाए। लेकिन एशिया कप होने की संभावना कम है। इंग्लैंड का शेड्यूल 2 से 14 सितंबर तक साउथ अफ्रीका के साथ वाइट-बॉल सीरीज का है। इसका मतलब है कि आईपीएल को इंग्लैंड में इसके बाद कराया जा सकता है। उस समय काउंटी चैंपियनशिप के लिए मैदानों की जरूरत नहीं होगी।

माइकल वॉन ने X पर लिखा, ‘मुझे लगता है कि आईपीएल को UK में खत्म करना मुमकिन है। हमारे पास सभी मैदान हैं और भारतीय खिलाड़ी फिर टेस्ट सीरीज के लिए रुक सकते हैं…. बस एक विचार?’ इंग्लैंड का आयरलैंड दौरा 17 से 21 सितंबर तक है। इससे आईपीएल कराने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। बीसीसीआई के मानद सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि लीग को रोकने का फैसला टीमों से बात करने के बाद लिया गया। टीमों ने खिलाड़ियों, ब्रॉडकास्टर, स्पॉन्सर और फैंस की चिंताओं के बारे में बताया।

बीसीसीआई ने देश के साथ खड़े रहने का एक मजबूत बयान जारी किया। उन्होंने कहा, ‘इस मुश्किल समय में, बीसीसीआई देश के साथ मजबूती से खड़ा है। हम भारत सरकार, सेना और देश के लोगों के साथ हैं। बोर्ड हमारी सेना की बहादुरी, साहस और निस्वार्थ सेवा को सलाम करता है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत उनके वीर प्रयास देश की रक्षा और प्रेरणा देते रहते हैं, क्योंकि वे हाल ही में हुए आतंकवादी हमले और पाकिस्तान की सेना द्वारा किए गए अकारण आक्रमण का दृढ़ता से जवाब दे रहे हैं।’

बयान में आगे कहा गया, ‘जबकि क्रिकेट एक राष्ट्रीय जुनून बना हुआ है, देश और उसकी संप्रभुता, अखंडता और हमारे देश की सुरक्षा से बढ़कर कुछ नहीं है। बीसीसीआई भारत की सुरक्षा के लिए सभी प्रयासों का समर्थन करने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है और हमेशा देश के सर्वोत्तम हित में अपने फैसले लेगा।’

Latest articles

आलमी तब्लीगी इज्तिमा— शहर में 21 जोन के 1300 से ज्यादा सफाई कर्मचारी आज रात से तीन शिफ्टों में करेंगें डयूटी

— प्रत्येक शिफ्ट में होंगे 420 से ज्यादा कर्मी, एएचओ करेंगे निगरानी— जीेरो वेस्ट...

प्रदेशभर के सभी डेमों पर सुरक्षा की होगी जांच, 6 दिन में एस्टीमेट बनाएं अधिकारी, केरवा डेम का नवीनीकरण 5 माह में करें पूरा—...

— केरवा डैम निरीक्षण करने पहुंचे जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, अधिकारियों को दिए...

नगर निगम भोपाल में सहायक यंत्रियों के पदों की भर्ती प्रक्रिया पर रोक

भोपाल ।नगरीय विकास एवं आवास विभाग के राजपत्र में सहायक यंत्री,द्वितीय श्रेणी के पदों...

गुजरात में फैक्ट्री विस्फोट से तीन की मौत, 24 घायल आसपास की कंपनियों को भी भारी नुकसान

गुजरात ।गुजरात के भरूच जिले के दहेज स्थित एक रासायनिक फैक्ट्री में हुए भीषण...

More like this

इतिहास रचा! 11 गेंदों में 8 छक्के, मेघालय के बल्लेबाज़ आकाश कुमार ने जड़ा सबसे तेज़ अर्धशतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड

रणजी ट्रॉफी 2025-26 के प्लेट ग्रुप में मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के बीच चल...

Arshdeep Singh के साथ क्यों हो रहा है ‘अन्याय’? कोचिंग स्टाफ ने बताया- बार-बार प्लेइंग-11 से बाहर रहने की असली वजह

टी20 फॉर्मेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद, भारतीय टीम के बाएं हाथ...