10.8 C
London
Sunday, September 14, 2025
Homeराज्यकन्‍नौज हिंसा में अब तक 11 अरेस्‍ट, आईजी के तेवर सख्‍त, एसओ...

कन्‍नौज हिंसा में अब तक 11 अरेस्‍ट, आईजी के तेवर सख्‍त, एसओ और दो दारोगा सस्‍पेंड

Published on

कानपुर

कन्नौज जिले के तालग्राम क्षेत्र में शनिवार को एक धार्मिक स्थल में कथित तौर पर मवेशी का मांस फेंकने के बाद भड़की हिंसा के बाद अब हालात नियंत्रण में हैं। पुलिस ने माहौल बिगाड़ने के आरोप में अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। आईजी (रेंज) प्रशांत कुमार ने बताया कि माहौल बिल्कुल शांत है। सभी आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। वहीं तबादले के बाद नए डीएम और एसपी ने रविवार दोपहर तक चार्ज ले लिया था। दोनों अधिकारियों ने तालग्राम थाने में शांति समिति की बैठक भी की।

तालग्राम के रसूलाबाद में एक धार्मिक स्थल पर एक मवेशी का कटा सिर और मांस मिला था। इसके बाद लोगों ने कन्नौज में 6-7 जगहों पर रोड जाम कर धरना-प्रदर्शन किया था। शाम को नाराज भीड़ ने तोड़फोड़ के बाद तीन गुमटियां जला दी थीं। भारी पुलिस फोर्स ने किसी तरह हालात संभाले थे। कानपुर से मंडलायुक्त राज शेखर और आईजी प्रशांत कुमार भी कन्नौज पहुंच गए थे।

आईजी के तेवर सख्त
आईजी के सख्त तेवरों के चलते पुलिस सक्रिय हुई और पूरी रात छापेमारी का दौर चला। रविवार को पुलिस ने माहौल बिगाड़ने और हिंसा फैलाने के आरोप में अकबर, निहाल, आसिफ, इलियास, रहीम, वीरेंद्र, बृजेश, रवि, पंकज, आशाराम और उमेश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद मैजिस्ट्रेट के सामने पेश कर इन्हें रविवार दोपहर जेल भेज दिया गया। बताया जाता है कि पुलिस की गिरफ्तारी का आधार कुछ वायरल फोटो और विडियो हैं, जिनसे कुछ सबूत मिले हैं।

नए डीएम-एसपी ने संभाला मोर्चा
शासन से आई तबादला सूची के बाद नए एसपी कुंवर अनुपम सिंह लखनऊ से सीधे कन्नौज पहुंचे और चार्ज लेकर रसूलााबाद गांव पहुंचे। कुछ घंटों बाद ही डीएम शुभ्रांत शुक्ला ने भी पद संभाल लिया। दोनों अधिकारियों ने तालग्राम थाने में शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में लोगों को साफ बताया गया कि मिलजुलकर रहें। कोई गड़बड़ी कर रहा है तो उसकी जानकारी दें। ऐसे लोग बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। सभी लोग अपने रोजाना के काम में लग जाएं।

एसओ और दो दारोगा सस्पेंड
इसके अलावा रविवार सुबह तालग्राम थाने के एसओ हरिश्याम सिंह और रसूलाबाद के हल्का इंचार्ज समेत दो दारोगाओं को निलंबित कर दिया। नए एसओ ने तालग्राम थाने का चार्ज ले लिया था।

Latest articles

बीएचईएल में “उद्योग में हरित ऊर्जा का उपयोग” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भोपाल।बीएचईएल, भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के उपयोग”...

रुक्मणी विवाह की कथा

भोपाल lश्री सिद्ध संकटमोचन हनुमान मंदिर आजाद नगर अयोध्या नगर बाय पास में श्री...

एमएसएमई जागरूकता व वित्तीय क्षमता कार्यक्रम की सफलता

गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशनGIA हॉल में हुआ आयोजनगोविंदपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (GIA) ने QistonPe — एक...

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

More like this

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया,56 भोग लगाए,विधायक,नपाध्यक्ष भी शामिल हुए

बडवाह।कवर कालोनी स्थित पूजा गार्डन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथा...

सतना में शिवराज सिंह चौहान का काफिला रोका, कांग्रेस नेताओं ने उठाई किसानों की समस्या

सतना में कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज...