कोटपूतली-बहरोड़:
जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे-48 मंगलवार दोपहर का समय उस वक्त मातम में बदल गया, जब हरियाणा रोडवेज की एक तेज रफ्तार बस ने खड़े ट्रेलर में जबरदस्त टक्कर मार दी। राजस्थान के नवगठित जिले कोटपूतली-बहरोड़ क्षेत्र में आंतेला पुलिया के पास हुए इस दर्दनाक हादसे में 2 महिलाओं समेत 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 27 यात्री घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का ड्राइवर साइड पूरी तरह चकनाचूर हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। हादसे के कारण नेशनल हाइवे पर लंबा जाम लग गया था। जिसे हटाने के लिए क्रन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को किनारे किया गया। इसके बाद यातायात को सुचारू रूप से चालू किया गया।
टक्कर के बाद चीख-पुकार मच गई, यात्री फंसे रहे मलबे में
मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक, घटना दोपहर करीब 1: 30 बजे हुई। हरियाणा रोडवेज की बस जयपुर से दिल्ली जा रही थी। कोटपूतली के आंतेला पुलिया के पास खड़े ट्रेलर से टकराने के बाद बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कई यात्री बस में फंस गए, जिन्हें गैस कटर से काटकर बाहर निकाला गया। चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल था, घायल कराह रहे थे, और हाईवे चीखों से गूंज उठा।
मौके पर पहुंची पुलिस-एम्बुलेंस, इनकी हुई मौत
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। 20 घायलों को पावटा उपजिला अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों की पहचान शकीरा (बुलंदशहर), रजिया खातून (बेगूसराय) और सुनील जैन के रूप में हुई है। 2 घायलों को निम्स हॉस्पिटल रेफर किया गया है, जबकि 15 को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। अन्य घायलों का इलाज आंतेला सीएचसी, शाहपुरा उपजिला अस्पताल और निजी संस्थानों में जारी है।
क्रेन से हटाए गए वाहन, हाईवे पर घंटों लगा रहा जाम
हादसे के बाद नेशनल हाईवे-48 पर लंबा जाम लग गया। प्रशासन ने क्रेन की मदद से बस और ट्रेलर को हटाकर ट्रैफिक चालू करवाया। लेकिन इस दौरान घंटों तक यात्री और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
हादसे ने उजाड़ा पूरा परिवार
हादसे में बस में सवार एक यात्री ने अपनी पत्नी को खो दिया जबकि उसके बेटा-बेटी और मां घायल हो गए। घायल मोहम्मद सुलेमान, जो जयपुर से धारूहेड़ा जा रहे थे, ने बताया, ‘बस बहुत तेज रफ्तार में थी। ट्रेलर से बस की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि मेरी पत्नी रजिया खातून की मौके पर ही मौत हो गई। मेरी मां, बेटा और बेटी घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए जयपुर भेजा गया है’।