9 C
London
Monday, December 22, 2025
Homeराज्यकेरल के मुख्यमंत्री की बेटी पर विदेशी बैंक खाता संबंधी आरोप गंभीर,...

केरल के मुख्यमंत्री की बेटी पर विदेशी बैंक खाता संबंधी आरोप गंभीर, विजयन जवाब दें: कांग्रेस

Published on

नई दिल्ली,

कांग्रेस ने बुधवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की बेटी के एक खाड़ी देश में बैंक खाता होने संबंधी नए आरोपों पर हैरानी व्यक्त की और इस बारे में उनका जवाब मांगा. विपक्षी दल ने आरोपों को गंभीर बताते हुए मुख्यमंत्री से यह स्पष्ट करने का आग्रह किया कि क्या उनकी बेटी टी वीणा की अब बंद हो चुकी कंपनी एक्सलॉजिक का विदेश में कोई बैंक खाता था.

भाजपा नेता शोन जॉर्ज ने मुख्यमंत्री की बेटी के खिलाफ नए आरोप लगाने के लिए हाई कोर्ट का रुख किया इसके बाद राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन का जवाब आया. जॉर्ज ने दावा किया कि वीणा और उनके परिवार के एक अन्य करीबी व्यक्ति का विदेशी बैंक में जॉइंट अकाउंट है और कई प्रमुख कंपनियों ने इसमें पैसे ट्रांसफर किया था. भाजपा नेता के आरोप लगाए जाने के तुरंत बाद सतीशन ने विजयन से यह स्पष्ट करने के लिए कहा कि क्या ऐसा कोई खाता है.

नेता विपक्ष ने कहा, ‘मुख्यमंत्री विजयन की बेटी और उनकी कंपनी एक्सलॉजिक पर जो आरोप लगे हैं वे चौंकाने वाले हैं. क्या मुख्यमंत्री की बेटी और उनसे जुड़े एक व्यक्ति का विदेश में संयुक्त खाता है? क्या इस खाते में पैसा आया है? मुख्यमंत्री को जवाब देना चाहिए.’ उन्होंने आरोप का जिक्र करते हुए कहा कि इस खाते में एसएनसी लवलीन और प्राइसवाटरहाउसकूपर्स जैसी प्रमुख कंपनियों ने पैसा जमा किया गया था. सतीशन ने कहा, ‘मुख्यमंत्री को यह कहने का अधिकार है कि यह सही है या नहीं. यदि आरोप गलत है, तो आरोप लगाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए.’

विजयन पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि जब उनके और उनके परिवार के खिलाफ आरोप लगाए जाते हैं तो वे चुप्पी साध लेते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि विभिन्न मामलों में मार्क्सवादी पार्टी के नेताओं के खिलाफ जांच को नुकसान पहुंचाने का कारण माकपा-संघ परिवार की सांठगांठ है.

शोन जॉर्ज ने केरल हाई कोर्ट में एक आवेदन दायर किया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की बेटी की अब बंद हो चुकी कंपनी एक्सालॉजिक ने अबू धाबी में एक खाते में बड़ी रकम रखी थी और कनाडाई कंपनी एसएनसी लवलीन ने इसके माध्यम से पैसा अमेरिका ट्रांसफर किया था.

Latest articles

प्रदेश का सबसे बड़ा भोजपाल महोत्सव मेला, 11 दिन शेष, मिस किया तो एक साल करना होगा इंतजाररविवार को डेढ़ लाख से ज्यादा लोग...

भोपाल. राजधानी के भेल दशहरा मैदान पर चल रहा भोजपाल महोत्सव मेला अपने अंतिम...

छोटे रूट और सीजन टिकट यात्रियों को राहत

नई दिल्ली।रेलवे ने छोटे रूट पर यात्रा करने वाले करोड़ों यात्रियों को बड़ी राहत...

अमेरिकी सरकार ने एपस्टीन से जुड़ी 16 फाइलें वेबसाइट से हटवा दींमेलानिया और ट्रम्प की तस्वीरें भी हटाई गईं

नई दिल्ली ।अमेरिका की संघीय अदालत ने जेफरी एपस्टीन से जुड़ी 16 फाइलें वेबसाइट...

मोहन भागवत संघ को भाजपा के चश्मे से देखना गलत

कोलकाता ।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  के प्रमुख मोहन भागवत ने स्पष्ट कहा है कि संघ...

More like this

बोगस कंपनी बनाकर 10 करोड़ का लेनदेन फर्जी

बैतूल।बैतूल में साइबर अपराध के एक संगठित और हाईटेक नेटवर्क का खुलासा हुआ है।...

नकली नोट बनाने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इंदौर ।इंदौर में ब्रांच ने नकली नोट गिरोह के फरार एक आरोपी को गिरफ्तार...

इंदौर के पास मुंबई–आगरा फोरलेन पर दो ट्रकों में भिड़ंत से लगी आग

इंदौर।इंदौर के पास मानपुर क्षेत्र में सोमवार सुबह मुंबई–आगरा फोरलेन पर उस समय अफरा-तफरी...