15.6 C
London
Friday, September 12, 2025
Homeराज्यबड़वाह के मुराल्ला में गश खाकर गिरा अधेड़, मौत—महिलाएं बोलीं- 10 रुपए...

बड़वाह के मुराल्ला में गश खाकर गिरा अधेड़, मौत—महिलाएं बोलीं- 10 रुपए में बिक रही शराब, स्कूली बच्चे भी पीने लगे

Published on

बड़वाह।

बड़वाह के समीप ग्राम मुराल्ला में राह चलता अधेड़ हरिजन मोहल्ले में गश खाकर गिर गया। काफी देर तक जब वह उसी अवस्था में पड़ा रहा तो ग्रामीणों ने उसकी नब्ज टटोली। पता चला इसकी मौत हो गई है। इस दौरान तलाशी लेने पर उसकी जैब से कच्ची शराब की तीन पोटली मिली। वहीं मृतक के शरीर से भी शराब की बदबू आ रही थी। मृतक की शिनाख्त सुखराम पिता रूप सिंह मेहता के रूप में हुई है। वह मूलतः भीकनगांव थाना क्षेत्र के नवलपुरा का रहने वाला था।

काफी समय से मुराल्ला ने मजदूरी का कार्य करता था। परिजनों के अनुसार वह शराब का आदि था और अक्सर गांव में अवैध रूप से बिकने वाली शराब के अड्डों पर देखा जाता था। ग्रामीणों और परिजनों का अंदेशा है कि लंबे समय से अत्यधिक शराब के सेवन से ही सुखराम की मौत हुई है। सूचना मिलने पर सुखराम के शव को बड़वाह के सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम हेतु लाया गया है। इसके बाद ही उसकी मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

इधर इस मौत के बाद मुराल्ला के ग्रामीणों में बेहद आक्रोश है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि गांव में अत्यधिक मात्रा के अवैध रूप से बिकने वाली कच्ची व पक्की सभी तरह की शराब पर पूर्णतः प्रतिबंध लगे साथ ही विक्रेताओं पर भी कार्यवाही हो।

शराबी सुखराम की मौत के बाद ग्राम की महिलाएं काफी गुस्से में हैं

महिलाओं के मुताबिक गांव के शराब धड़ल्ले से बिक रही है। दुकान तो दुकान लोग घरों से भी दारू बेच रहे हैं। आसानी और मात्र दस रुपए में मिलने वाली शराब को पीकर बड़े तो ठीक अब बच्चे भी मदमस्त रहते है। स्कूल जाते नहीं और शराब के आदि होने लगे हैं। पति शराब पीकर पत्नियों के साथ मारपीट करते है। शराब के कारण या तो गांव में कई परिवार बिखर गए तो कई महिलाओं के पति विवाद के बाद जलकर,फांसी लगाकर या बीमारी से मर गए।शराब विक्रेताओं को रोकने जाओ तो अभद्र भाषा के साथ जान से मारने की धमकी देते है।

इसके पहले भी बड़वाह पुलिस थाने में आवेदन दिया था।पुलिस की सख्ती से कुछ दिनों तक बिक्री बंद रही, लेकिन फिर धड़ल्ले से बेखौफ शराब बेच रहे। ग्राम की महिलाओं ने पुलिस व आबकारी विभाग से अवैध शराब बिक्री पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

यह भी पढ़िए: बीएचईएल ने ईईपीसी इंडिया क्वालिटी पुरस्कार 2025 जीता

सरपंच प्रतिनिधि कमलेश पाटिल ने बताया कि गांव में शराब बिक्री ने पूरे माहौल को खराब कर दिया है। पहले भी 2 से 3 मौतें शराब के अधिक सेवन से हो चुकी है। शराब विक्रेताओं को किसी का भी डर नहीं है। उन्हें रोको तो मारने पर उतारू हो जाते है। आबकारी विभाग इन शराब माफियाओं पर कार्यवाही कर गांव में इसकी बिक्री रोके।

Latest articles

भेल में 17 सितम्बर को मनाई जाएगी विश्वकर्मा पूजा, प्रवेश के लिए जारी हुए दिशा-निर्देश

भेल भोपाल।भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल), भोपाल में आगामी 17 सितम्बर 2025 को विश्वकर्मा...

भेल कर्मचारियों की मांगों को लेकर दिल्ली में कॉर्पोरेट प्रबंधन एवं ऐबू यूनियन के पदाधिकारियों के बीच बैठक

भेल भोपाल।बीएचईल कॉर्पोरेट कार्यालय में ऑल इंडिया बीएचईल एम्प्लॉईज यूनियन संबद्ध निफ्टु (दिल्ली एनसीआर)...

आगामी जेसीएम की बैठक में होगा पीपीपी बोनस का फैसला— BHEL -संयुक्त उप-समिति की बैठक

नई दिल्ली।BHEL में प्लांट परफॉरमेंस फॉर्मूला पर उप समिति की बैठक 12 सितंबर 2025...

गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया,56 भोग लगाए,विधायक,नपाध्यक्ष भी शामिल हुए

बडवाह।कवर कालोनी स्थित पूजा गार्डन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथा...

More like this

गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया,56 भोग लगाए,विधायक,नपाध्यक्ष भी शामिल हुए

बडवाह।कवर कालोनी स्थित पूजा गार्डन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथा...

सतना में शिवराज सिंह चौहान का काफिला रोका, कांग्रेस नेताओं ने उठाई किसानों की समस्या

सतना में कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज...

इंदौर के एमवाय अस्पताल में चूहों से घायल नवजात की मौत, दो नर्सिंग ऑफिसर सस्पेंड

इंदौर।इंदौर के एमवाय अस्पताल में चूहों से घायल नवजात की मौत, दो नर्सिंग ऑफिसर...