भोपाल।
मध्यप्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार ने हेलमेट को अनिवार्य करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। प्रदेशभर में आज से दोपहिया वाहन चालकों और पीछे बैठने वाले यात्रियों के लिए हेलमेट पहनना ज़रूरी कर दिया गया है। नियम का उल्लंघन करने पर चालान काटा जाएगा।
खास बातें –
दोपहिया वाहन चालक और पीछे बैठने वाले दोनों को हेलमेट पहनना अनिवार्य
हेलमेट नहीं पहनने पर चालान की कार्रवाई
भोपाल सहित सभी शहरों में दोपहिया वाहनों की सख्त चेकिंग
सबसे ज्यादा अभियान भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में
इन पाँच शहरों में सड़क हादसों में मौतों के सबसे ज्यादा मामले आए सामने
आंकड़ों में खुलासा—प्रदेश में 80% दोपहिया चालक हेलमेट नहीं पहनते
सड़क सुरक्षा अभियान के अनुसार, पुलिस और परिवहन विभाग संयुक्त रूप से प्रमुख चौराहों पर चेकिंग करेंगे। अधिकारियों का कहना है कि लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह अभियान चलाया जा रहा है।
सरकार का उद्देश्य हेलमेट को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाना और दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को कम करना है।

