9.8 C
London
Sunday, November 9, 2025
Homeराज्य'बिहारी नहीं डरेंगे, हम टिकाऊ हैं, बिकाऊ नहीं', सोनिया गांधी से मुलाकात...

‘बिहारी नहीं डरेंगे, हम टिकाऊ हैं, बिकाऊ नहीं’, सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद तेजस्वी ने BJP पर बोला हमला

Published on

नई दिल्ली/पटना

बिहार में महागठबंधन की एक बार फिर से सरकार बन गई है। सरकार बनने के बाद अब कैबिनेट को अंतिम रूप देने की कवायद चल रही है। इस बीच बिहार के डेप्युटी सीएम तेजस्वी यादव दिल्ली दौरे पर हैं। माना जा रहा है कि तेजस्वी यादव पिता लालू यादव से इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे। इस बीच तेजस्वी यादव ने विपक्ष के प्रमुख नेताओं से मुलाकात की। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘बिहार के तमाम घटनाक्रम के बाद मैं कल रात दिल्ली आया। मैंने दिल्ली में सीताराम येचुरी, डी राजा, सोनिया गांधी से मुलाकात की। सभी ने हमें बधाई दी और नीतीश कुमार की सरकार का स्वागत किया।’ इस बीच तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर एक बार फिर हमला बोला। डेप्युटी सीएम ने कहा- ‘बिहारी नहीं डरेंगे, हम टिकाऊ हैं, बिकाऊ नहीं…।’

सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद बाहर निकले तेजस्वी यादव ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया। तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाा साधते हुए कहा कि वे किसे डराने की कोशिश कर रहे हैं? बिहारी नहीं डरेंगे, हम ‘टिकाऊ’ हैं, ‘बिकाऊ’ नहीं…। जब कुछ गलत हुआ तो हमने नीतीश जी को दोषी ठहराया, लेकिन हम समाजवादी नेता एक ही घर से हैं। हर घर में झगड़े होते हैं, लेकिन देश के हालात को देखते हुए हम नीतीश जी के फैसले का स्वागत करते हैं।

CBI, ED, IT एक के बाद एक बर्बाद हो रहे: तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने महाराष्ट्र, एमपी और झारखंड में बीजेपी का सारा ड्रामा देखा है। हम बीजेपी वालों से कहना चाहते हैं कि डरने वालों को डराओ, बेचने वालों को खरीदो। हमारे संवैधानिक संस्थान सीबीआई, ईडी, आईटी एक के बाद एक बर्बाद हो रहे हैं क्योंकि इनका केंद्र सरकार दुरुपयोग कर रही है।आज इन संवैधानिक संस्थानों की हालत पुलिस थाने से भी बदतर है।

नीतीश जी का फैसला बीजेपी को सही समय पर तमाचा: तेजस्वी
बिहार के डेप्युटी सीएम ने कहा कि यह सरकार जनता की सरकार है, जो पूरी ताकत से काम करेगी। नीतीश जी का फैसला बीजेपी को सही समय पर तमाचा है। बिहार विधानसभा में बीजेपी को छोड़कर सभी राजनीतिक दल एक हैं। यह राजनीतिक एकता अब पूरे देश में देखने को मिलेगी। लोग बेरोजगारी, महंगाई, धार्मिक संघर्षों से थक चुके हैं।

Latest articles

भेल ऑफिसस क्लब में ओपन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन

भोपाल,बीएचईएल, भोपाल के ऑफिसर्स क्‍लब में दिनांक 13 से 16 नवम्‍बर, 2025 तक शीतकालीन...

बीएचईएल को एनटीपीस से मिला 6,650 करोड़ का बड़ा ऑर्डर

भोपाल।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड को नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड से ओडिशा में दर्लिपाली...

More like this

मध्यप्रदेश में हेलमेट को लेकर सख्ती, दोपहिया चालकों पर चलेगा विशेष अभियान

भोपाल।मध्यप्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार ने...

राज्य सभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी का किया स्वागत

बैरसिया।नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी के प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचने...

Viral Audio Clip: दिग्विजय सिंह को लेकर बवाल, एक-दूसरे पर अपशब्दों का इस्तेमाल! अब दोनों बोले- ऑडियो नकली है

Viral Audio Clip: मध्य प्रदेश कांग्रेस की राजनीति में मंगलवार को एक वायरल ऑडियो...